9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्ध पूर्णिमा और स्नान-दान आज, गंगा नहान का भी विशेष महत्व

भगवान बुद्ध को बुद्धत्व की प्राप्ति व महानिर्वाण की ओर प्रस्थान हुई थी बुद्ध पूर्णिमा सोमवार 30 अप्रैल को है. चूंकि यह वैसाख मास की पूर्णिमा है अत: इसे वैसाख पूर्णिमा भी कहते हैं. इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. आध्यामिक मान्यता के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का भी विशेष […]

भगवान बुद्ध को बुद्धत्व की प्राप्ति व महानिर्वाण की ओर प्रस्थान हुई थी
बुद्ध पूर्णिमा सोमवार 30 अप्रैल को है. चूंकि यह वैसाख मास की पूर्णिमा है अत: इसे वैसाख पूर्णिमा भी कहते हैं. इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था.
आध्यामिक मान्यता के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है. इससे व्यक्ति को पिछले कई जन्मों के पापों से मुक्ति मिल जाती है. आचार्य श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि विश्व पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि 29 अप्रैल को प्रात: 6:13 बजे से शुरू होकर 30 अप्रैल की सुबह 5:57 बजे खत्म होगा.
हिंदू धर्म में हर त्योहार उदया तिथि को ही मनाया जाता है, इसलिए बुद्ध पूर्णिमा भी 30 अप्रैल, सोमवार को मनायी जायेगी. भगवान बुद्ध को बोधगया में पीपल के वृक्ष के नीचे इसी दिन बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी. वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध ने गोरखपुर से 50 किमी दूर कुशीनगर में महानिर्वाण की ओर प्रस्थान किया था. इस दिन बौद्ध दुनिया भर के बौद्ध धर्मावलंबी भगवान गौतम बुद्ध की जयंती मनाते हैं.
पौराणिक मान्यता के अनुसार श्रीकृष्ण ने मिलने पहुंचे अपने मित्र सुदामा को सत्य विनायक व्रत करने की सलाह दी थी, जिसके प्रभाव से उनकी दरिद्रता समाप्त हुई. इसलिए वैशाख पूर्णिमा को ‘सत्य विनायक पूर्णिमा’ के रूप में भी मनाया जाता है. इसके अलावा इस दिन ‘धर्मराज’ की पूजा व उपासना का भी विधान है. इससे अकाल मृत्यु का भय नहीं सताता है.
शहर में होंगे कार्यक्रम
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शहर में भी विभिन्न संस्थाओं की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.गौतम बुद्धा विहार की ओर से दारोगा राय पथ स्थित संस्था परिसर में बुद्ध पूर्णिमा समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह सुबह 11:00 बजे आरंभ होगा. इसमें बुद्ध वंदना, सूत्र पाठ, विश्व शांति के लिए प्रार्थना आदि कार्यक्रम होंगे.
साथ ही बुद्ध पूर्णिमा पर विशेष डाक टिकट का अनावरण किया जायेगा. दूसरी ओर कदमकुआं में बुद्ध मूर्ति के पास बुद्धा मिशन ऑफ इंडिया की ओर से बुद्ध पूर्णिमा समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में बुद्ध वंदना, धम्म स्मारिका का विमोचन, धर्म चर्चा व विश्व शांति के लिए प्रार्थना की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें