पटना : मुंबई के डॉ राम प्रभु ने कहा कि डॉ वृज भूषण जोशी शुरुआती दिनों में हैंड सर्जरी से बहुत मरीजों का इलाज किया और सफल इलाज किया. इससे वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किया.
Advertisement
इलाज की सस्ती तकनीक ईजाद कर इस्तेमाल करें
पटना : मुंबई के डॉ राम प्रभु ने कहा कि डॉ वृज भूषण जोशी शुरुआती दिनों में हैंड सर्जरी से बहुत मरीजों का इलाज किया और सफल इलाज किया. इससे वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किया. डॉ प्रभु शनिवार को ग्लोबल ऑथोपैडिक फोरम व बिहार ऑर्थोपैडिक एशोसिएशन द्वारा जोशी एक्सटरनल एस्टेबलाइजेशन सिस्टम […]
डॉ प्रभु शनिवार को ग्लोबल ऑथोपैडिक फोरम व बिहार ऑर्थोपैडिक एशोसिएशन द्वारा जोशी एक्सटरनल एस्टेबलाइजेशन सिस्टम विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि डॉ जोशी रिसर्च कर नयी-नयी तकनीक इजाद कर मरीजों को फायदा पहुंचाते थे. अच्छे व सस्ते इलाज से हमेशा मरीजों को लाभ मिलता है, जो अब धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के चेयरमैन व्यास जी ने कहा कि इलाज के समय मरीजों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखना डॉक्टरों का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि जेस भारतीय तकनीक है और इस तकनीक से सभी डॉक्टरों को इलाज करना चाहिए,
ताकि सस्ते में मरीजों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचे. बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के चेयरमैन डॉ अशोक घोष ने कहा कि आज जरूरत है सभी डॉक्टर मिलकर कम करें और नयी व सस्ती तकनीक का इजाद कर इस्तेमाल करें. वर्तमान में अस्पतालों में भी जैविक कचरा से संक्रमण का खतरा है. इस स्थिति में अस्पताल प्रबंधन को हॉस्पिटल वेस्ट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. कार्यक्रम के संयोजक सचिव डॉ अमूल्या कुमार सिंह ने कहा कि जेस एक भारतीय तकनीक है और हर भारतीय को इस तकनीक पर गर्व है. इसका प्रशिक्षण रविवार को अक्षत सेवा सदन में ऑपरेशन के माध्यम से डॉक्टर को विस्तार से जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement