Advertisement
पटना : आज से बंद हुई एक्सरे-अल्ट्रासाउंड जांच, परेशानी
छोटे सरकारी अस्पतालों का हाल पटना : राजधानी पटना के सभी छोटे सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड व एक्सरे जांच की सुविधा बंद हो गयी है. ऐसे में मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ जायेगा. दोनों ही महत्वपूर्ण जांच बंद होने से जहां मरीजों की आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ेगा वहीं दूसरी ओर […]
छोटे सरकारी अस्पतालों का हाल
पटना : राजधानी पटना के सभी छोटे सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड व एक्सरे जांच की सुविधा बंद हो गयी है. ऐसे में मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ जायेगा. दोनों ही महत्वपूर्ण जांच बंद होने से जहां मरीजों की आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ेगा वहीं दूसरी ओर प्राइवेट जांच केंद्रों की चांदी कटेगी और जेब भारी होगी.
इधर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि टेंडर खत्म हो जाने के चलते दोनों जांच की सुविधा ठप हो गयी है. जांच की सुविधा गार्डिनर रोड अस्पताल, गर्दनीबाग अस्पताल, राजेंद्र नेत्रालय, राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल और पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में बंद हो गयी है.
टेंडर खत्म, जांच ठप : अस्पताल अधिकारियों की माने तो पीपीपी मोड पर सभी शहरी सरकारी अस्पतालों में जांच के लिए टेंडर जारी किया गया था. यह टेंडर दो साल के लिए था, जिसकी अंतिम तारीख 27 अप्रैल तक ही थी. तारीख खत्म होने के बाद यह जांच सुविधा बंद कर दी गयी है.
मजे की बात तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक टेंडर भी नहीं हुआ और नहीं इसके लिए कोई कवायद की जा रही है. नतीजा मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं अस्पताल अधिकारियों की माने तो राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से पुराने टेंडर में भी होने वाले भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. राशि की भुगतान नहीं होने का नतीजा है कि पुराने टेंडर संचालक जांच करने से हाथ खड़ा कर दिये हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
दो साल तक का टेंडर था जिसकी तारीख खत्म हो गयी है. इस लिए जांच सुविधा बंद करनी पड़ी. उच्च अधिकारियों की ओर से सुविधा विस्तार करने की कोई पॉलिसी अभी तक नहीं आयी है और नहीं मेरे पास किसी तरह का कोई आदेश आया है. अगर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश आता है तो जांच आगे का निर्णय लिया जायेगा.
डॉ पीके झा, सिविल सर्जन.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement