Advertisement
बिहार : पीयू के पीजी में इस बार एंट्रेंस टेस्ट के आसार नहीं, कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ फर्स्ट इयर का परीक्षा
पीयू को राजभवन से एप्रुवल का इंतजार पटना : पटना विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में नामांकन लेने के लिए छात्रों को इस सत्र में एंट्रेस टेस्ट नहीं देने से राहत मिल सकती है. क्योंकि अब तक राजभवन से टेस्ट को एप्रुवल नहीं मिला है. विवि के द्वारा इसका एप्रुवल हो चुका है, लेकिन राजभवन का […]
पीयू को राजभवन से एप्रुवल का इंतजार
पटना : पटना विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में नामांकन लेने के लिए छात्रों को इस सत्र में एंट्रेस टेस्ट नहीं देने से राहत मिल सकती है. क्योंकि अब तक राजभवन से टेस्ट को एप्रुवल नहीं मिला है. विवि के द्वारा इसका एप्रुवल हो चुका है, लेकिन राजभवन का अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. इसलिए माना जा रहा है कि पीजी में छात्रों का मार्क्स बेसिस पर ही नामांकन होगा. यह एक दो दिन में फाइनल हो जायेगा
.
अब तक शुरू नहीं हुआ नामांकन के लिए आवेदन
फिलहाल पीजी नामांकन को लेकर अब तक ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हुआ हैं. इसका मुख्य वजह यही है. हालांकि अब विवि यह मानकर चल रहा है पीजी में एंट्रेंस टेस्ट नहीं लिया जायेगा.
सिर्फ औपचारिकता बची है, जिसकी घोषणा एक दो दिन में की जानी है. पीजी के आवेदन लिये जाने से पहले तक इस पर निर्णय हो जायेगा और इसके बाद इस वर्ष भी पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी. अगर अभी भी इस बीच राजभवन एप्रुवल दे देती है तो टेस्ट की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. लेकिन इसकी उम्मीद नाम मात्र की है.
सीटें रह जाती हैं खाली : पीजी के कई ऐसे विभाग हैं जहां सीटें खाली रह जाती हैं, फिर भी किसी आधार पर पीजी में एंट्रेंस टेस्ट का एप्रुवल हुआ यह समझ से परे हैं. ऐसा विवि में दबे जबान में कई शिक्षक कहते हैं. शिक्षकों के अनुसार टेस्ट वहां होता है जहां एडमिशन के लिए मारामारी हो. यहां तो सीटें भरना मुश्किल है.
सूत्र बताते हैं कि शायद यह भी एक वजह है जिसे राजभवन समझ रही है और यही वजह है कि विवि के उक्त प्रस्ताव पर अब तक राजभवन की मुहर नहीं लगी है. संभव है राजभवन इस प्रस्ताव को रिजेक्ट भी न कर दे.
कड़ी सुरक्षा के बीच फर्स्ट इयर की परीक्षा शुरू
पटना : पटना विश्वविद्यालय में गुरुवार को फर्स्ट इयर की परीक्षा प्रारंभ हो गयी. परीक्षा शांतिपूर्ण रही. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किये गये थे. चेकिंग के बाद ही छात्र-छात्राओं को भीतर जाने की अनुमति थी. परीक्षा हॉल में मोबाइल व बैग ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी थी. इसके अतिरिक्त आब्जर्वर व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. परीक्षा सुबह दस बजे शुरू हुई और एक बजे समाप्त हो गयी. पहले दिन ऑनर्स पेपर फर्स्ट की परीक्षा थी.
उधर वाणिज्य महाविद्यालय में कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर चेकिंग की गयी. प्राचार्य डाॅ बीएन पांडेय और परीक्षा नियंत्रक डाॅ अहमद हुसैन एवं राम सुभग सिंह पीटीआइ की टीम ने महाविद्यालय के प्रसाधन कक्षों की औचक जांच की जिसमें अनेक चीट पुर्जे और पुस्तकें मिलीं. उन सबों को जब्त करते हुए सभी परीक्षा कक्षों की जांच की गयी. कुलपति प्रो (डा) आरबीपी सिंह एवं कुलानुशासक डा जीके पीलई ने भी परीक्षा केंद्र का दौरा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement