14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना विश्वविद्यालय में जल्द शुरू होगी रिंग बस सेवा

पटना : पटना विश्वविद्यालय प्रशासन और विवि के नवनिर्वाचित छात्र संघ की पहली बार संयुक्त रूप से एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें स्टूडेंट्स को कई तरह की जरूरी सुविधाएं देने पर विवि ने मुहर लगा दी है. जल्द ही छात्र संघ को कंप्यूटर, प्रिंटर, टेबल, कुर्सी, आरओ समेत कई तरह की सविधाएं मुहैया […]

पटना : पटना विश्वविद्यालय प्रशासन और विवि के नवनिर्वाचित छात्र संघ की पहली बार संयुक्त रूप से एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें स्टूडेंट्स को कई तरह की जरूरी सुविधाएं देने पर विवि ने मुहर लगा दी है. जल्द ही छात्र संघ को कंप्यूटर, प्रिंटर, टेबल, कुर्सी, आरओ समेत कई तरह की सविधाएं मुहैया करा दी जायेंगी, ताकि संघ स्वतंत्र रूप से काम कर सके. छात्र संघ ने विवि में रिंग बस सेवा को फिर से शुरू करने की बात उठायी, जिस पर विवि ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
छात्र संघ को दी जायेंगी ये सुविधाएं
विवि रिंग बस के लिए पहले से पहल कर रहा है और विवि प्रशासन ने इसके लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखा था. उसकी कॉपी छात्र संघ को मुहैया करा दी गयी है.
अब छात्र संघ भी इसको लेकर सरकार के पास जायेगी और जल्द ही यह सुविधा छात्र-छात्राओं के लिए शुरू करने की मांग करेगी. इसके अलावा बैंक और एलआईसी आदि का भी सहयोग आर्थिक रूप से लेगी. इससे खास कर छात्राओं को फायदा होगा, क्योंकि दूर-दूर से छात्राएं पढ़ने आती हैं.
छात्र संघ की मांग पर विचार करते हुए विवि ने निर्णय लिया कि एक कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट कनेक्शन दिया जायेगा और इसकी व्यवस्था स्टूडेंट्स वेलफेयर फंड से की जायेगी. एक प्यून इस कार्यालय को यथा शीघ्र मुहैया कराया जायेगा. पदाधिकारियों तथा काउंसिल सदस्यों का नाम सूची पट्ट पर होगा. एक सूचना पट्ट लगाया जायेगा. लेटर पैड दिया जायेगा. वाटर कूलर के साथ प्यूरीफायर भी लगाया जायेगा. फर्नीचर की मरम्मती भी करायी जायेगी. नेम प्लेट भी लगाया जायेगा.
बंद कोर्स को चालू करने की मांग
बैठक में विवि के बीएड एवं एलएलबी कोर्स में बीपीएससी के चेयरमैन से मिल कर अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति कर नये सत्र में दोनोें कोर्स में सुचारु रूप से पढ़ाई कराने की मांग की गयी, जिस पर विवि प्रशासन ने आश्वासन दिया.
बैठक में पीयू के मिंटो, जैक्सन, सैदपुर के छात्रावासों के एलॉटमेंट की मांग भी की गयी. मेरिट एवं आरक्षण के आधार पर छात्रों को हॉस्टल देने को कहा गया. कैंपस को सुरक्षित कराने के लिए सभी जर्जर चहारदीवारियों के पुनर्निर्माण का भी निर्णय लिया गया. छात्र संघ के अध्यक्ष दिव्यांशु ने कहा कि संघ विवि को आगे बढ़ाने में हर संभव मदद करेगा. बैठक में कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह, प्रतिकुलपति प्रो डॉली सिन्हा, कुलसचिव प्रो रवींद्र कुमार, संकायाध्यक्ष प्रो एनके झा, प्रॉक्टर प्रो जीके पलइ, रतीश कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
विवि की तरफ से मिलेगा पूरा सपोर्ट
रिंग बस सेवा को लेकर हम पहले ही परिवहन मंत्रालय को लिख चुके हैं. उसकी प्रतिलिपि हमने छात्र संघ को उपलब्ध करा दी है. इसके अतिरिक्त संघ को हर तरह से विवि सपोर्ट करने को तैयार है. छात्रों की जो समस्या लेकर वे आयेंगे उन पर भी विवि गंभीरता से विचार करेगा.
प्रो एनके झा, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन, पीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें