Advertisement
पटना : बाजार समिति में लकड़ी गोदाम में आग
लकड़ी के बॉक्स जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट बाजार समिति में बुधवार को तड़के पांच बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मानें तो कचरा में लगी आग से यहां लकड़ी के बॉक्स वाले गोदाम व समीप के दो कमरों में आग […]
लकड़ी के बॉक्स जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट बाजार समिति में बुधवार को तड़के पांच बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मानें तो कचरा में लगी आग से यहां लकड़ी के बॉक्स वाले गोदाम व समीप के दो कमरों में आग लग गयी. आग की प्रचंड लपटों को काबू करने के लिए पांच घंटे से भी अधिक का समय फायर कर्मियों को लग गया.
अगलगी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. संभावना है कि बीड़ी -सिगरेट पीने के दरम्यान फेंकी गयी माचिस की तिली से आग लगी होगी. फायर कर्मियों का कहना था कि आग बुझाने में काफी मशक्कत हवा की वजह से करनी पड़ी. सुबह के समय में फल मंडी में लगी आग की वजह से अफरा-तफरी मच गयी. मंडी के व्यापारियों ने बताया कि लकड़ी के बॉक्स में आने वाले सेब को बेचने के बाद बॉक्स को तोड़ कर बंडल बना कर रखा जाता था.
दुकानदारों ने बताया कि कमरे में लगी आग से इलेक्ट्रिक के कई सामान जल गये. इस अगलगी में लाखों की संपत्ति जल गयी.छह दमकल पहुंची, पांच घंटे मशक्कत: आग लगने की सूचना के बाद मौके पर आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंचीं. हालांकि, आग की लपटों को काबू करने में फायर कर्मियों को पांच घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. बताते चलें कि इससे पहले भी बीते माह में इसी जगह पर अगलगी की घटना हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement