21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि सुधार से बदल जायेगी बिहार की तस्वीर: मुख्यमंत्री

सिविल सेवा दिवस का किया उद्घाटन पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों से भूमि संबंधी काम को तेजी से पूरा करने की अपील की है. सीएम ने कहा कि भूमि सुधार में कामयाब हुए बिना बिहार की तस्वीर नहीं बदलेगी. शनिवार को सिविल सेवा दिवस के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने बिहार लोक […]

सिविल सेवा दिवस का किया उद्घाटन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों से भूमि संबंधी काम को तेजी से पूरा करने की अपील की है. सीएम ने कहा कि भूमि सुधार में कामयाब हुए बिना बिहार की तस्वीर नहीं बदलेगी. शनिवार को सिविल सेवा दिवस के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के प्रचार प्रसार के अंतर्गत टीवी स्पॉट , रेडियो जिंगल और बॉयस मैसेज का शुभारंभ किया. साथ ही विभिन्न योजनाओं में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों के डीएम , उप विकास आयुक्त और राजस्व वसूली में श्रेष्ठ रहे अधिकारियों को पुरस्कृत किया.
नीतीश ने कहा कि प्रदेश भर के सिविल सेवकों (नौकरशाही) को भूमि सुधार और भूमि विवाद पर सबसे अधिक काम करना होगा. हम लोग इतना काम करते हैं लेकिन जनता दरबार हो या मुख्यमंत्री कार्यालय, लाेक शिकायत कानून में आने वाली शिकायत हो या क्राइमफिगर का विश्लेषण, सबसे बड़ी समस्या आज भूमि विवाद ही है. जब तक हम इनका समाधान नहीं कर पायेंगे सब काम करते रहेंगे लेकिन वो बड़ी पीड़ा देगी. भूमि सुधार से…
आप लोग अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन आपके लिए सबसे अधिक अप्रिय स्थिति भूमि विवाद बना देते हैं. भू सर्वे और सैटलमेंट 100 साल से भी पुराना है. हमें भरोसा है कि कुछ सालों में भूमि विवाद का समाधान हो जायेगा. अभी तो तंत्र में ही ऐसे लोग हैं कब किसकी रसीद काट दें पता ही नहीं चलता, कागजों में सरकारी जमीन है लेकिन जब भूमि अधिग्रहण की बारी आती है तो लोग रसीद दिखा देते हैं. इससे विकास योजनाओं में देरी हो जाती है.
भू सर्वे का सेटलमेंट जल्दी से जल्दी होना चाहिए. इससे बिहार में कृषि का उत्पादन बहुत बढ़ जायेगा.
विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अफसर यह ध्यान रखें कि वह लोक सेवक है मालिक नहीं. समाज में यह संदेश है कि आईएएस आम लोगों से कटे रहते हैं इस धारणा को बदलिए. अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के बारे में सोचेंगे तो बेहतर करेंगे. उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के सफलता के टिप्स भी दिये. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने भी अधिकारियों को मेहनत और पारदर्शिता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस मौके पर विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव गृह आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार सहित प्रदेशभर के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
पटना के वाणिज्य कर उपायुक्त और जिला अवर निबंधक पटना भी सम्मानित
राजस्व संग्रह में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए वाणिज्य कर विभाग के वाणिज्य कर अपर आयुक्त अरुण कुमार वर्मा को, वाणिज्य कर उपायुक्त पटना सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, वाणिज्य कर उपायुक्त अजिताभ मिश्र को एवं निबंधन विभाग के जिला अवर निबंधक पटना सत्यनारायण चौधरी, जिला अवर निबंधक भागलपुर गौतम कुमार, जिला अवर निबंधक रोहतास निगम प्रकाश ज्वाला एवं परिवहन विभाग में जिला परिवहन पदाधिकारी पटना अजय कुमार ठाकुर को सम्मानित किया गया.
अंदाज एक सुबहानी पर खूब मुस्कराये मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित सिविल सेवा दिवस का आगाज प्रधान सचिव गृह आमिर सुबहानी ने जिस तरह से किया उस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खूब मुस्कराये. गृह सचिव ने करीब 50 के दशक में नौकरशाही पर एक शायर ने जो व्यंग्य लिखा था उसको पढ़कर सुनाया तो मुख्यमंत्री बोल पड़े इसे दोबारा सुनाइये. और कार्यक्रमों में भी इसको सुनाइये ताकि अच्छा माहौल रहे.
गांव -गांव में प्रचार- प्रसार बढ़ाने का आदेश
मुख्यमंत्री ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम का गांव -गांव प्रचार प्रसार बढ़ाने काे कहा. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे उदाहरण पेश किये जाएं कि लोगाें को पता चल जाये कि उनके जिले में उनकी कौन- कौन सी समस्या दूर हो सकती है. हम ऐसी व्यवस्था करना चाहते हैं तो लिखित आवेदन किसी को भी मिले चाहे किसी जनप्रतिनिधयों को दें एक स्थान पर अनुमंडल Â बाकी पेज 15 पर
गांव -गांव में…
जिला या राज्य मुख्यालय स्तर पर पहुंचा दिये जाएं और उनका निस्तारण हो जाये. सीएम ने राज्य के अफसरों पर काम का दबाव होने की बात कही लेकिन प्रोत्साहित किया कि वह अपनी मर्जी से जब इस सेवा में आये हैं तो काम से क्यों डरते हैं. बिना तनाव के काम कीजिये.
सात निश्चय में
ये रहे श्रेष्ठ
विकसित बिहार के लिए सात निश्चय योजनाओं में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रथम स्थान नालंदा जिले को मिला, इसके लिए जिलाधिकारी डा. त्याग राजन, उप विकास आयुक्त सुब्रत कुमार सेन, दूसरे स्थान के लिए शेखपुरा के जिलाधिकारी दिनेश कुमार और उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार झा तथा तृतीय स्थान के
सात निश्चय में…
लिए राेहतास के जिलाधिकारी अनिमेश कुमार पाराशर और उप विकास आयुक्त उदिता सिंह को सम्मानित किया गया .
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में ये रहे श्रेष्ठ
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रथम स्थान के लिए किशनगंज के जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, दरभंगा के जिलाधिकारी डा. चंद्र शेखर सिंह, मधेपुरा के जिलाधिकारी मो. सोहेल को पुरस्कार दिया गया.
बेहतर काम के लिए डीएम सम्मानित
सीएम नीतीश कुमार ने लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम में बेहतर कार्य करने के लिए समस्तीपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया. जहानाबाद के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष को द्वितीय और पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें