10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकनायक के नीति आदर्श पर चलना तेजस्वी के लिए नामुमकिन

पटना : जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि लोकनायक रोज-रोज जन्म नहीं लेते. जेपी का नाम जप कर आपके परिवार ने सत्ता का सुख जरूर भोगा, लेकिन लोकनायक के नीति-आदर्श पर चलना आपके लिए नामुमकिन है. उन्होंने कहा कि यह आपका दोष नहीं […]

पटना : जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि लोकनायक रोज-रोज जन्म नहीं लेते. जेपी का नाम जप कर आपके परिवार ने सत्ता का सुख जरूर भोगा, लेकिन लोकनायक के नीति-आदर्श पर चलना आपके लिए नामुमकिन है. उन्होंने कहा कि यह आपका दोष नहीं है, बल्कि आपके शिक्षा-दीक्षा का दोष है. तभी जिस उम्र में आपको यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाने चाहिए थे, उस उम्र आप सीबीआई, ईडी और आईटी का चक्कर लगा रहे हैं. खैर, कभी वक्त मिले तो लोकनायक की साहित्य को कम-से-कम पढ़ लीजियेगा, कुछ सदबुद्धि आ जायेगी.

मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद के होटवार जाने के बाद तेजस्वी यादव द्वारा पॉलिटिकल गाइड की खोज खत्म होने का नाम नहीं ले रही. पहले मांझी और अब यशवंत सिन्हा की अगुआई स्वीकार की.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी जानते हैं कि उनके परिवार की अगुआई को बिहार की जनता नकार देगी. इसलिए पहले नीतीश कुमार जी के चेहरे को आगे कर सदन में प्रवेश किया और अब फिर से किसी का चेहरा तलाश रहे हैं. लेकिन जिन चेहरों पर आप विश्वास जताने कि सोच रहे हैं, वो सभी राजनीति के फ्यूज बल्ब हैं. ये कभी न तो
अपनी जिंदगी में और न ही दूसरे की जिंदगी में उजाला कर सकते हैं. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि दूसरी की हकमारी ही जिसकी पूंजी हो, वह स्वार्थ की राजनीति
नहीं करने की सलाह दे रहा है. सच तो यह है कि जो गलत करता है,
डरता वही है. जो गलत नहीं करेगा उसे फोन टैपिंग का कैसा भय? नीतीश कुमार जी के ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगाने से आपको पब्लिसिटी जरूर मिल सकती है, लेकिन सच आपका दिल जानता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें