Advertisement
बिहार : चालक और बच्ची की मौत
आधा दर्जन बराती घायल, दो की हालत चिंताजनक समस्तीपुर से हिलसा जा रही थी बरात फतुहा : थाना क्षेत्र के फोरलेन डुमरी गांव के समीप समस्तीपुर से हिलसा जा रही बरातियों से भरी बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गयी. हादसे में बोलेरो चालक समेत एक बच्ची की मौत हो गयी, वहीं आधा दर्जन लोग […]
आधा दर्जन बराती घायल, दो की हालत चिंताजनक
समस्तीपुर से हिलसा जा रही थी बरात
फतुहा : थाना क्षेत्र के फोरलेन डुमरी गांव के समीप समस्तीपुर से हिलसा जा रही बरातियों से भरी बोलेरो की ट्रक से टक्कर हो गयी. हादसे में बोलेरो चालक समेत एक बच्ची की मौत हो गयी, वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गये.
घायलों में दो की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र के बघड़ा मोहनपुर निवासी बिंदेश्वर राउत के पुत्र पंकज की बरात नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र के बाराबिगहा गांव जा रही थी. बोलेरो पर सवार होकर लोग बरात में जा रहे थे. इसी दौरान फतुहा थाना क्षेत्र के डुमरी फोरलेन के पास गुरुवार को बोलेरो की टक्कर ट्रक से हो गयी. हादसे में बोलेरो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं अस्पताल में लाते समय जख्मी आठ वर्षीया बच्ची की रास्ते में मौत हो गयी. हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का इलाज फतुहा पीएचसी में कराया गया. बाद में सभी को एनएमसीएच भेजा गया है.
घायलों में दो की हालत काफी चिंताजनक है. मृत चालक की पहचान तो नहीं हो पायी है, लेकिन मृत बच्ची की पहचान समस्तीपुर के बंगरा मानपुर निवासी आमोद कुमार की पुत्री प्रिसु कुमारी के रूप में हुई. घायलों में समस्तीपुर के तारा धमन गांव निवासी गणेश ठाकुर, सिनेश्वर रावत, वीरपुर वैशाली के झगडू रावत, मोहनपुर वैशाली के अमन रावत, बंगरा समस्तीपुर के नित्यानंद रावत तथा चंदन कुमार ,अमोद कुमार ,अमन कुमार व कुशेश्वर राय शामिल हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक और बच्ची की मौत हुई है. घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन को छोड़ कर फरार हो गया . पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement