Advertisement
बिहार : आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चे अब बनेंगे सेहतमंद और मजबूत :नीतीश कुमार
पटना : आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों की सेहत और शारीरिक विकास का खास ख्याल रखा जायेगा़ इसके लिए अब राज्य के सभी आगनबाड़ी केंद्रों में सुधा दुग्ध पाउडर की आपूर्ति की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कॉम्फेड के 35वें स्थापना दिवस समारोह में इसकी घोषणा की. साथ ही उन्होंने सुधादाना की […]
पटना : आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों की सेहत और शारीरिक विकास का खास ख्याल रखा जायेगा़ इसके लिए अब राज्य के सभी आगनबाड़ी केंद्रों में सुधा दुग्ध पाउडर की आपूर्ति की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कॉम्फेड के 35वें स्थापना दिवस समारोह में इसकी घोषणा की. साथ ही उन्होंने सुधादाना की खरीद पर सब्सिडी देने का भी एलान किया.
उन्होंने कॉम्फेड से कहा कि वह अपने उत्पादों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करे. सुधा का स्तर ऊंचा हो गया है. इसका बिक्री अब दूसरे राज्यों में भी होने लगा है. इसलिए उत्पादों की गुणवत्ता का खास ध्यान रखने की जरूरत है, जिससे कि इसकी साख में कोई खरोंच नहीं लगे. तभी बड़ी कंपनियों से मुकाबला हो सकेगा.
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कुल 144.67 करोड़ रुपये लागत के छह संयंत्रों और फ्लेवर्ड मिल्ड का उद्घाटन किया. साथ ही पुस्तकों का विमोचन और दुग्ध उत्पादन में सहयोग करने वाली 10 संस्थाओं को पुरस्कृत किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल मई से जुलाई महीने तक सुधादाना की खरीद पर पशुपालकों को सरकार दो रुपये प्रति किलो की दर से सब्सिडी देगी. इस पर करीब 16 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. इसका मकसद गर्मी के दिनों में चारे की होने वाली कमी को देखते हुए दुधारी पशुओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाना है. इससे दुग्ध उत्पादन क्षमता बरकरार रहेगी और इसमें कमी नहीं आयेगी.
सुधा दुग्ध पाउडर की बिक्री बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में इसकी आपूर्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस दुग्ध पाउडर की गुणवत्ता अच्छी है.
इससे बच्चों को पौष्टिक आहार और सुधा को स्थायी उपभोक्ता मिल सकेगा. सूत्रों की मानें तो इस समय राज्य में करीब एक लाख आंगनबाड़ी केंद्र हैं. उनकी इस घोषणा से सुधा के दुग्ध पाउडर खपत में बढ़ोतरी होगी.
कॉम्फेड ने की प्रगति
कॉम्फेड की प्रगति की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में दुग्ध पाउडर बनाने के लिए बिहार से रायबरेली दूध भेजा जाता था. अब कॉम्फेड इसका उत्पादन कर रहा है. इसकी उत्पादन क्षमता 62 मीट्रिक टन से बढ़कर 122 मीट्रिक टन हो गया है.
आइसक्रीम की उत्पादन क्षमता तीन हजार से बढ़कर 43 हजार मीट्रिक टन, चमचम (मिठाई) की 17 मीट्रिक टन से बढ़कर 417 मीट्रिक टन और टेट्रा पैक दूध की 24.45 लाख लीटर, पशुचारा की उत्पादन क्षमता 310 मीट्रिक टन से बढ़कर 460 मीट्रिक टन हो गयी है. इसके साथ ही महिलाओं का सशक्तीकरण भी हुआ है. उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है. इस समय 2653 महिला समितियां हो गयी हैं, जिससे दुग्ध उत्पादन बढ़ रहा है.
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम को पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री पशुपति कुमार पारस, ऊर्जा, निबंधन, उत्पाद और मद्य निषेध मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर, पशु एवं मत्स्य सचिव एन विजयालक्ष्मी, कॉम्फेड की प्रबंध निदेशक शिखा श्रीवास्तव और कॉम्फेड के महाप्रबंधक राजीव वर्मा ने भी संबाेधित किया. इस दौरान मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह मौजूद रहे.
गर्मी में सुधादाना की खरीद पर दो रुपये प्रति किलो सब्सिडी
बिहार के बुरे दिनों में भी लहराता रहा कॉम्फेड का परचम
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के बुरे दिनों में भी कॉम्फेड का परचम लहराता रहा है. प्रयास किया जाये तो अगले एक साल में कॉम्फेड हरियाणा को पीछे छोड़कर 9वें स्थान से 8वें स्थान पर आ जायेगा. देशी नस्ल के पशुओं के संरक्षण-संवर्द्धन के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से डुमरांव में एक केंद्र की स्थापना की जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में बिहार को काफी लाभ मिलेगा.
तीसरे कृषि रोड मैप में अगले पांच साल में दैनिक दूध संग्रहण के लक्ष्य को 16 लाख लीटर से बढ़ाकर 26 लाख लीटर और दूध प्रसंस्करण को 33 लाख लीटर से बढ़ाकर 50 लाख लीटर करने का लक्ष्य तय किया गया है.
छह संयंत्रों व फ्लेवर्ड मिल्क का उद्घाटन
1. सुपौल में एक लाख लीटर क्षमता का डेयरी संयंत्र
2. समस्तीपुर में 30 मीट्रिक टन उत्पादन क्षमता का दुग्ध पाउडर संयंत्र
3. हाजीपुर में 30 मीट्रिक टन उत्पादन क्षमता का दुग्ध पाउडर संयंत्र
4. बिहारशरीफ में 20-20 हजार लीटर क्षमता के दो आइसक्रीम संयंत्र
5. पटना में 150 मीट्रिक टन की क्षमता का नवनिर्मित पशुआहार कारखाना
6. पटना में स्थापित पशुआहार कारखाने की क्षमता में 50 मीट्रिक टन बढ़ोतरी
7. टेट्रापैक में केसर फ्लेवर्ड मिल्क
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement