Advertisement
जलने से बच्ची की गयी जान
बाढ़ के अचुआरा गांव में सिलिंडर से भड़की आग बाढ़ : बाढ़ के अचुआरा गांव में मंगलवार की शाम चार बजे के आसपास खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर से अचानक आग भड़क उठी. इसके बाद फूस की झोंपड़ी जल उठी. अगलगी में आठ साल की बच्ची ज्योति कुमारी की जलने से मौत हो गयी. […]
बाढ़ के अचुआरा गांव में सिलिंडर से भड़की आग
बाढ़ : बाढ़ के अचुआरा गांव में मंगलवार की शाम चार बजे के आसपास खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर से अचानक आग भड़क उठी. इसके बाद फूस की झोंपड़ी जल उठी.
अगलगी में आठ साल की बच्ची ज्योति कुमारी की जलने से मौत हो गयी. ज्योति अथमलगोला थाने के कमरापर गांव निवासी मिथिलेश साव की पुत्री थी. वह अचुआरा गांव में अपने नाना रघुनाथ साव के घर आयी हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि रघुनाथ साव का परिवार गांव के पास हाइवे किनारे फूस की झोंपड़ी बना कर रह रहा था. इसमें दो -तीन कमरे बने हुए थे. शाम में खाना बनाने के लिए एलपीजी चूल्हे में तीली जैसे ही डाली गयी कि सिलिंडर से हुई लीक गैस से आग लग गयी . लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला और पूरी झोंपड़ी उसके लपेटे में आ गयी.
इस दौरान रघुनाथ साव के परिवार के सदस्यों को घर से बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. ज्योति घर में सो रही थी. इसी दौरान जलते हुए फूस की छत उस पर गिर पड़ी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में केस दर्ज किया गया है.
खलिहान में लगी आग
बख्तियारपुर/ मोकामा. अथमलगोला प्रखंड के थंबा गांव में एक खलिहान में अचानक आग लग गयी. इस घटना में तकरीबन पांच बीघे की फसल जलने का अनुमान है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर अचानक किसान सुरेंद्र राय की खलिहान से आग की लपटें उठने लगीं. ग्रामीणों ने जुट कर आग पर काबू पाया.
धान का पुंज जल कर राख
मसौढ़ी. मसौढ़ी प्रखंड के करवां गांव के शैलेंद्र महतो के खलिहान में रखे धान की पुंज में आग लग गयी . मसौढ़ी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंच किसी प्रकार आग पर काबू पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement