Advertisement
पटना : चौबीस घंटे में जलापूर्ति पाइप लीकेज समस्या ठीक होगी
पटना : गर्मी में जल संकट की समस्या निगम क्षेत्र में गहरा जाती है. जल संकट की समस्या से निबटने को लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त केशव रंजन प्रसाद ने जलापूर्ति शाखा में समीक्षा बैठक किया. इस बैठक में जलापूर्ति शाखा के अधिकारियों के साथ साथ वार्ड पार्षद शामिल थे. बैठक में उपस्थित पार्षदों ने […]
पटना : गर्मी में जल संकट की समस्या निगम क्षेत्र में गहरा जाती है. जल संकट की समस्या से निबटने को लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त केशव रंजन प्रसाद ने जलापूर्ति शाखा में समीक्षा बैठक किया. इस बैठक में जलापूर्ति शाखा के अधिकारियों के साथ साथ वार्ड पार्षद शामिल थे. बैठक में उपस्थित पार्षदों ने अपने-अपने इलाकों की समस्या गिनाये. पार्षदों की समस्या सुनने के बाद नगर आयुक्त ने समस्याओं के निष्पादन के लिए समय सीमा तय करते हुए निर्देश दिया कि जलापूर्ति पाइप के लीकेज की समस्या 24 घंटे में दुरुस्त करें.
अगर तय समय सीमा के भीतर समस्या का निदान नहीं किया गया, तो कार्य में कोताही करने वाले अधिकारियों व कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पंप हाउस के मोटर जलने से संबंधित शिकायत है, तो 48 घंटे के भीतर मोटर दुरुस्त करें. बैठक में जलापूर्ति शाखा के कार्यपालक पदाधिकारी अब्दुल हामिद के साथ साथ पार्षद दीपा रानी खान, इंद्रदीप चंद्रवंशी, कंचन देवी, विकास कुमार, कैलाश यादव, कुमार संजीत, असफर अहमद, आशीष कुमार सिन्हा सहित कई पार्षद उपस्थित थे.
जर्जर चापाकल किये जायेंगे दुरूस्त
वार्डों में बड़ी संख्या में जर्जर व खराब चापाकल है, जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा है. इन जर्जर व खराब चापाकल को दुरुस्त कर चालू किया जायेगा. इसको लेकर नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षण को जिम्मेदारी दी है कि अपने-अपने वार्डों में खराब चापाकल की सूची तैयार करते हुए जलापूर्ति शाखा के कार्यपालक पदाधिकारी को मुहैया कराएं. नगर आयुक्त ने बताया कि एक चापाकल को ठीक करने में दस हजार रुपये तक खर्च किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement