Advertisement
बिहार : जनसाधारण एक्स लूटकांड में दो आरोपित पकड़े गये, लाखों के सामान बरामद
एडीजी (रेल) ने दी जानकारी, सोने के गहने नकद व मोबाइल बरामद पटना : जनसाधारण एक्सप्रेस में 9 अप्रैल 2018 को समस्तीपुर से बरौनी रेलवे स्टेशन के बीच भीषण डकैती हुई थी. लूटपाट के दौरान नाजिरगंज स्टेशन के पास साजन कुमार उर्फ साजन सोनी (उम्र-27 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वह […]
एडीजी (रेल) ने दी जानकारी, सोने के गहने नकद व मोबाइल बरामद
पटना : जनसाधारण एक्सप्रेस में 9 अप्रैल 2018 को समस्तीपुर से बरौनी रेलवे स्टेशन के बीच भीषण डकैती हुई थी. लूटपाट के दौरान नाजिरगंज स्टेशन के पास साजन कुमार उर्फ साजन सोनी (उम्र-27 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वह बेगुसराय के तेघड़ा का स्वर्ण व्यवसायी था. इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है.
इस घटना के दो मुख्य अभियुक्तों सुनील कुमार सहनी और विकेश कुमार उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा फरार चल रहे बचे हुए चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जोरदार छापेमारी चल रही है.
यह जानकारी एडीजी (रेल) आलोक राज ने सोमवार को मुख्यालय में दी. उन्होंने कहा कि इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी सीधी मॉनीटरिंग रेल पुलिस मुख्यालय कर रहा था. घटना होने के बाद इसकी तहकीकात करने के लिए दो विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद अपराधियों का सुराग लेते हुए लगातार छापेमारी की गयी.
शेष चार अभियुक्तों की तलाश जारी
इसका नतीजा है कि मुख्य अभियुक्त समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाने निवासी सुनील सहनी और इसी जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले विकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
इन दोनों से गहन पूछताछ के बाद बचे हुए शेष चार अभियुक्तों की तलाश जारी है. गिरफ्त में आये अभियुक्तों की निशानदेही पर कुछ स्थानों पर छापेमारी की गयी, जहां से यात्रियों से लूटी गयी 30 सोने की चेन के अलावा कई अन्य आभूषण (287 ग्राम सोने के गहने), 24 कैरेट सोने के 47.76 ग्राम सोने के बिस्कुट, कुछ सोने के टुकड़े, नकद करीब 58 हजार रुपये, सिक्के के रूप में दो हजार की राशि और चार मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
सभी सामान को कोर्ट में पेश करके संबंधित लोगों को लौटा दिया जायेगा. यह मामला समस्तीपुर रेल थाना में दर्ज है. एडीजी ने कहा कि यह डकैती रात करीब साढ़े 10 बजे हुई थी. इसे देखते हुए सभी ट्रेनों में चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं. ताकि ट्रेनों में किसी तरह की समस्या नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement