14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरा, आधा दर्जन बच्चे जख्मी, तीन गंभीर

धनरूआ के जलालपुर में विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरा तीन वर्ष पूर्व से ही प्राचार्य द्वारा विद्यालय भवन के जर्जर होने की सूचना बीईओ को दी गयी थी ग्रामीणों का अस्पताल में हंगामा, पटना-गया सड़क को भी किया जाम मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड कार्यालय परिसर से सटे गांव जलालपुर प्राथमिक विद्यालय मुसहरी के एक […]

धनरूआ के जलालपुर में विद्यालय की छत का प्लास्टर गिरा
तीन वर्ष पूर्व से ही प्राचार्य द्वारा विद्यालय भवन के जर्जर होने की सूचना बीईओ को दी गयी थी
ग्रामीणों का अस्पताल में हंगामा, पटना-गया सड़क को भी किया जाम
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड कार्यालय परिसर से सटे गांव जलालपुर प्राथमिक विद्यालय मुसहरी के एक मात्र कमरे में सोमवार की सुबह पढ़ रहे करीब 35 छात्रों के बीच उस वक्त अफरातफरी मच गयी. जब विद्यालय का जर्जर छत का प्लास्टर अचानक नीचे गिर पड़ा, जिससे आधा दर्जन छात्र जख्मी हो गये. इनमें तीन की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. बाद में प्राचार्य अन्य लोगों की मदद से जख्मी छात्रों को धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा था.
यह तो गनीमत था कि छत का प्लास्टर सीधे छात्रों पर न गिर पहले पास स्थित दीवार पर गिरने के बाद छात्रों के ऊपर आकर गिरा और एक बड़ा हादसा टल गया. इधर यह सुन बच्चों के अभिभावकों के बीच अफरातफरी मच गयी और वे अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में ग्रामीणों ने कुछ देर तक हंगामा करते रहे. बाद में मौके पर प्रखंड प्रमुख सोहाना जेवी खातून, मुखिया संगीता देवी और बीडीओ रामजी पासवान ने पहुंच उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया.
इधर ग्रामीणों के साथ आक्रोशित अभिभावकों ने पटना- गया ( एसएच -01 ) को जाम कर दिया. उनका आरोप था कि 2015 से प्राचार्य उदय कुमार के द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से जर्जर भवन की शिकायत लिखित रूप से की जाती रही, लेकिन इस ओर उनके द्वारा अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया जा सका.
उनका यह भी कहना था कि बीईओ संभवतः कोई बड़ी घटना घटित होने का इंतजार कर रहे थे. इधर जाम की सूचना पाकर मौके पर प्रमुख, बीडीओ और थानाध्यक्ष पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मौके पर बीईओ को बुलाने की मांग पर अडिग थे.
बीडीओ ने बीईओ को फोन कर स्थिति की जानकारी देते हुए मौके पर आने का अभी आग्रह ही कर रहे थे कि बीईओ ने अपना सेलफोन बंद कर दिया. बाद में ग्रामीणों को किसी प्रकार समझा बुझाकर जाम को दोपहर करीब तीन बजे समाप्त कराया. इस दौरान करीब पौन घंटे तक सड़क की दोनों ओर वाहन खड़े रहे.
घायल छात्रों में तीन की स्थिति गंभीर
विद्यालय के छत का प्लास्टर गिरने से आधा दर्जन बच्चे जख्मी हो गये. इनमें गांव के जितेंद्र पासवान का नौ वर्षीय पुत्र मोहित कुमार, कैलु पासवान का दस वर्षीय पुत्र नागेंद्र कुमार और लगन रविदास का आठ वर्षीय पुत्र आशीष कुमार जो क्रमशः चतुर्थ, पंचम और तृतीय वर्ग के छात्र हैं.
इन्हें ज्यादा चोटें आयी है. तीनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जबकि हिमांशु, कल्लु और मानसी कुमारी को मामूली चोट रहने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया.
प्राचार्य 2015 से ही बीईओ को कराते रहे हैं अवगत
प्राचार्य उदय कुमार 2015 से ही लिखित रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराते रहे है. प्राचार्य द्वारा 20 जुलाई 2015 व 20 जून 2016 को बीईओ को लिखित रूप से देते हुए आग्रह किया गया था कि विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त है, कभी भी गिर सकता है, जिससे जान-माल की क्षति से इन्कार नहीं किया जा सकता.
उन्होंने आग्रह किया कि जब तक जर्जर भवन को दुरुस्त नहीं कर लिया जाये, तब तक ग्रामीणों की इच्छा को भी ध्यान में रखते हुए प्राथमिक विद्यालय मुसहरी के बच्चों को गांव में ही पास स्थित एक अन्य प्राथमिक विद्यालय में एक अलग कमरे में विद्यालय संचालन की अनुमति दी जाये. ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके. इतना लिखने के बावजूद बीईओ कोई पहल अपने स्तर से नहीं कर सके.घटना के बाद बीईओ से लगातार संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन हमेशा उनका सेलफोन बंद मिला.
बड़ा हादसा टला, कमरे में मौजूद थे 35 छात्र
प्राथमिक विद्यालय जलालपुर मुसहरी के एक ही कमरे में चलता था वर्ग एक से पांच तक की कक्षायें. नामांकित करीब एक सौ से ऊपर रहे छात्रों में से मात्र 30 से 35 छात्र ही विद्यालय आते थे. इनके अभिभावक जर्जर भवन से पूर्व से संशकित रहते थे. इसी वजह से वे अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से परहेज करते थे. सोमवार को छत का प्लास्टर अगर सीधे नीचे गिरा होता तो कई छात्रों की मौत मौके पर ही हो गयी होती.
यह तो गनीमत था कि प्लास्टर पहले पास स्थित कमरे के दिवाल पर गिरने के बाद छात्रों के ऊपर गिरा और इसमें आधा दर्जन छात्र चपेट में आ गये.
क्या कहना है जिला शिक्षा पदाधिकारी का
बीईओ से इसकी विस्तृत जानकारी मांगी जा रही है. फिलवक्त प्राथमिक विद्यालय जलालपुर मुसहरी के बच्चों को पढ़ने की व्यवस्था पास स्थित एक अन्य विद्यालय प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में करने का आदेश निर्गत किया जा रहा है.
ज्योति कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें