पटना : केंद्रीय कानून व आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर कई घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि बिहार में एससी-एसटी के लिए सौ बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेंटर खुलेंगे. इन सेंटरों पर पांच से दस महिलाएं काम करेंगी. राज्य में प्रत्येक जिले में कम से कम एक गांव को डिजिटल बनाया जायेगा. एससी-एसटी के लिए विशेष मिशन मोड अभियान चलेगा. एससी-एसटी ग्राम स्तर के उद्यमियों को एक लाख का पुरस्कार मिलेगा.
डिजिटल भारत के कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) के राज्य भर से आये तीन सौ दलित ग्राम स्तर के उद्यमियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोल रहे थे. मौके पर सीएससी के माध्यम से दलित सशक्तीकरण पर पुस्तक का िवमोचन किया. साथ ही पांच महिलाएं आशा देवी, गौरी कुमारी, लीली ज्योति, गायत्री कुमारी व सोनी कुमारी को सम्मानित किया. वैशाली के लगभग चार साल के बच्चे अर्जुन को साक्षरता अवार्ड दिया गया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान (पीएमजीदिशा) के तहत गांव में लोगों को डिजिटल साक्षर बनाना है.
उन्होंने मंच संचालन कर रही बोधगया के पुसिया गांव की दलित महिला वीएलई वैजंयती की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अन्य महिलाएं भी आगे आयें. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत छह करोड़ लोगों को डिजिटल साक्षर बनाना है. एक करोड़ 12 लाख में लगभग साढ़े 24 लाख एससी-एसटी डिजिटल साक्षर हैं. बिहार में आठ लाख में दो लाख एससी-एसटी डिजिटल साक्षर हैं.