10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधान परिषद चुनाव : राबड़ी, पूर्वे, संतोष व खुर्शीद ने भरा पर्चा, राबड़ी ने दिया इतनी संपत्ति का ब्योरा

पटना : बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन का खाता शुक्रवार को खुल गया. नामांकन प्रारंभ होने के पांचवें दिन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन और सैय्यद खुर्शीद मोहसिन ने नामांकन भरे. चारों का नामांकन दो-दो सेट में […]

पटना : बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन का खाता शुक्रवार को खुल गया. नामांकन प्रारंभ होने के पांचवें दिन पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन और सैय्यद खुर्शीद मोहसिन ने नामांकन भरे.
चारों का नामांकन दो-दो सेट में भरा गया. तीन को राष्ट्रीय जनता दल ने, जबकि संतोष सुमन को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर) ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. निर्वाची पदाधिकारी सह बिहार विधानसभा के सचिव रामश्रेष्ठ राय के कार्यालय कक्ष में नामांकन के वक्त पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, भोला यादव सहित राजद के कई नेतागण मौजूद रहे.
बगैर सुरक्षा बेटों के साथ पहुंचीं राबड़ी नामांकन को लेकर दोपहर 12 बजे सबसे पहले राबड़ी देवी विधानसभा परिसर में पहुंचीं. वे बगैर किसी सुरक्षाकर्मी के निजी कार में अपने दोनों बेटों तेजप्रताप और तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ पहुंचीं. दस मिनट बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन और उनके बाद डॉ रामचंद्र पूर्वे तथा खुर्शीद मोहसिन ने भी पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया.
प्रत्येक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र के साथ दस-दस प्रस्तावक के नाम सौंपे. राबड़ी देवी के नामांकन पत्र में प्रस्तावक के रूप में सबसे ऊपर तेजस्वी व तेजप्रताप का नाम था. डॉ रामचंद्र पूर्वे के पहले प्रस्तावक अब्दुल बारी सिद्दीकी, जबकि संतोष कुमार सुमन के प्रस्तावक उनके पिता जीतन राम मांझी थे.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पास 22 लाख मूल्य की गायें और बछड़े
अब सोमवार को नामांकन
अधिसूचना के मुताबिक विधान परिषद चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है. लेकिन शनिवार और रविवार की छुट्टी होने की वजह से अब सिर्फ सोमवार को दोपहर तीन बजे तक ही नामांकन दाखिल हो सकेगा.
11 सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में कम से कम 11 प्रत्याशियों का नामांकन होगा. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 17 अप्रैल को जबकि नामांकन वापसी 19 अप्रैल तक होगी.11 से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में 26 अप्रैल को चुनाव कराया जायेगा.
भाजपा-जदयू के नाम फाइनल नहीं : 11 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में जदयू कोटे के सबसे अधिक छह, भाजपा के चार और राजद की एक सदस्य की सदस्यता अवधि समाप्त हो रही है. लेकिन, मौजूदा विधानसभा के संख्या बल को देखते हुए सबसे अधिक सीट राजद को मिलनी तय है. जदयू और भाजपा ने अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं किये हैं.
शपथपत्र देकर बताया संपत्ति का ब्योरा
राबड़ी देवी : 65 वर्ष (नॉन-मैट्रिक), नकद : 1.24 लाख, चल संपत्ति : 6.53 करोड, वाहन : राबड़ी के पास नहीं, लालू के पास मारूति 800, मिलट्री जीप व मर्सिडीज बेंज, ज्वेलरी : 14 लाख का सोना, एक किलो चांदी, लालू के पास 1.5 लाख का सोना, जमीन : 9.54 करोड़ की (दानापुर के सगुना मोड़, धनौत, समनपुरा, शेखपुरा और रंजन पथ बेली रोड में जमीन मकान), अन्य : 22 लाख के गाय-बछड़े व खटाल, एक डबल बैरल गन
डॉ रामचंद्र पूर्वे : 71 वर्ष (पीएचडी), नकद : 40 हजार चल संपत्ति : स्वयं 84.12 लाख, पत्नी 98.88 लाख, वाहन : स्वयं महिंद्रा स्कॉर्पियो, पत्नी के पास मारुति आल्टो के-10, ज्वेलरी : स्वयं 10 ग्राम सोना, पत्नी के पास 300 ग्राम सोना, पंद्रह चांदी के सिक्के, जमीन : 95 लाख (मिठनपुरा मुजफ्फरपुर में 60 लाख की प्रॉपर्टी), अन्य : सीतामढ़ी में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले दर्ज
संतोष कुमार सुमन : 42 वर्ष (पीएचडी), नकद : 49.50 हजार, चल संपत्ति : 4.87 लाख, वाहन : उपलब्ध नहीं, ज्वेलरी : 3:34 लाख का 100 ग्राम सोना, पत्नी के पास 12.80 लाख का 400 ग्राम सोना, एक राइफल, एक रिवॉल्वर, जमीन : 1.62 करोड़, अन्य : बोधगया में आइपीसी की धाराओं में केस दर्ज, औरंगाबाद के एक मामले में कोर्ट का संज्ञान
खुर्शीद मोहसिन : 63 वर्ष (बीए ऑनर्स), नकद : 12 हजार, चल संपत्ति : पांच लाख, वाहन : उपलब्ध नहीं, ज्वेलरी : 30 ग्राम सोना, 50 ग्राम चांदी, पत्नी के पास 9.17 लाख का 300 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी, जमीन : 8.37 करोड़ की, अन्य : दो डीबीबीएल गन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें