21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से भागी दो बहनें प्रेमी के साथ बरामद

पटना: पीसी कॉलोनी से दो मई से लापता दो सगी नाबालिग बहनों को कंकड़बाग पुलिस ने पुणो से बरामद किया है. साथ ही प्रेमी आकाश (पत्रकारनगर)को भी पकड़ा गया है. बहनों को मेडिकल जांच के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा. कंकड़बाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपित छात्र को जेल भेज […]

पटना: पीसी कॉलोनी से दो मई से लापता दो सगी नाबालिग बहनों को कंकड़बाग पुलिस ने पुणो से बरामद किया है. साथ ही प्रेमी आकाश (पत्रकारनगर)को भी पकड़ा गया है. बहनों को मेडिकल जांच के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा. कंकड़बाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपित छात्र को जेल भेज दिया जायेगा.

क्लब में हुई थी दोस्ती: बड़ी बहन को स्नूकर खेलने का शौक था. वह एलआइसी कॉलोनी में स्नूकर खेलने के लिए बने क्लब में जाती थी. क्लब में ही आकाश से दोस्ती हुई. दो मई को घर से भागने के दौरान छोटी बहन को इसकी जानकारी दी. छोटी बहन भी साथ में जाने की जिद पर अड़ गयी.

कार बेच जुटाया खर्च : आकाश दोनों सगी बहनों को अपनी कार से लेकर कोलकाता चला गया. वहां ऐश-मौज करने के बाद सभी कार से ही गया पहुंचे, जहां आकाश का सारा पैसा खत्म हो गया. इनके पास इतना भी पैसा नहीं था कि वे खाना खा सके. इसलिए उसने अपनी कार बेच दी, जिससे उसे एक लाख तीस हजार रुपये मिले. कार बेचने के बाद हवाई जहाज से दिल्ली और फिर मुंबई चला गया.

परिजन थे परेशान : पीसी कॉलोनी में रहने वाले दोनों बहनों के पिता ठेकेदार हैं. उन्होंने दो मई को अपनी दोनों बेटियों के गायब होने की जानकारी कंकड़बाग पुलिस को दी थी. तब से वे काफी परेशान थे. आकाश ने पिता से भी एनआइटी स्टूडेंट होने का दावा कर अब तक आठ लाख ठग चुका है. पिता को ठगने के लिए एनआइटी में एडमिशन का गलत कागजात भी बनाया था.

होटल में पैसे चोरी होने से जेब खाली
मुंबई के एक होटल में आकाश की अच्छी खासी रकम की चोरी हो गयी. बचे पैसे से वे पुणो पहुंचे, लेकिन राशि खत्म होने के बाद इन लोगों ने निश्चय किया कि अब बिना पुलिस की मदद के घर लौटना मुश्कि ल है.पुणो पुलिस ने तुरंत ही इस संबंध में कंकड़बाग पुलिस को जानकारी दी. कंकड़बाग पुलिस भी आनन-फानन में हवाई जहाज से निकली और दोनों को साथ लेकर सोमवार को पटना पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें