Advertisement
पटना : ठेकेदार की स्कॉर्पियो गाड़ी से 5 लाख कैश और पिस्टल चोरी
पटना : पुलिस भवन निर्माण के ठेकेदार पंकज सिंह के स्काॅर्पियो गाड़ी से पांच लाख रुपये, एक पिस्टल और कुछ दस्तावेज चोरी हो गये हैं. कैश और सारा सामान दो लेदर के बैग में गाड़ी में मौजूद था. गाड़ी अशोक सिनेमा के पास लगाकर पंकज सिंह एक ऑफिस में कुछ काम से चले गये थे, […]
पटना : पुलिस भवन निर्माण के ठेकेदार पंकज सिंह के स्काॅर्पियो गाड़ी से पांच लाख रुपये, एक पिस्टल और कुछ दस्तावेज चोरी हो गये हैं. कैश और सारा सामान दो लेदर के बैग में गाड़ी में मौजूद था. गाड़ी अशोक सिनेमा के पास लगाकर पंकज सिंह एक ऑफिस में कुछ काम से चले गये थे, इस बीच बैग गायब हो गया. गाड़ी में ड्राइवर मौजूद था.
लेकिन ड्राइवर का कहना है कि उसे नहीं मालूम कि बैग कैसे गायब हुआ है. ठेकेदार ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने गाड़ी चालक से पूछताछ किया है. देर रात तक ड्राइवर अपने बयान पर कायम था. उसका कहना है कि वह निर्दोष है, वह नहीं जानता है कैसे बैग गायब हुआ है. वहीं गाड़ी मालिक को ड्राइवर पर शक है. छानबीन चल रही है. केस दर्ज कर लिया गया है.
बेगूसराय के रहने वाले पंकज सिंह पुलिस भवन निर्माण में ठेकेदारी करते हैं. ट्रांसपोर्टर का भी काम करते हैं. वह पटना पुलिस लाइन में सरकारी भवन का निर्माण करा रहे हैं. मंगलवार को लेबर के पेमेंट के लिए वह पांच लाख रुपये लेकर गाड़ी से पटना आये थे. उनके साथ ड्राइवर रणधीर कुमार उर्फ कारी था. वह भी बेगूसराय का है. दोनाें लोग पटना आये और अशोक सिनेमा के पास गाड़ी से उतरकर पंकज काम से गये. इस बीच बैग चोरी हो गया.
गोला रोड पहुंचे तो बैग गायब होने की मिली जानकारी
दरअसल अशोक सिनेमा के पास भले ही ठेकेदार का बैग चाेरी हो गया हाे लेकिन उनकाे तत्काल जानकारी नहीं हुई. पंकज सिंह का कहना है कि जब वह गोला रोड पहुंचे तो मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर खोजने लगे. जब ड्राइवर बैग उठाने के लिए पीछे वाली सीट पर हाथ डाला तो पता चला कि बैग गायब है. पहले गाड़ी में बैग की खोजबीन किये उसके बाद उसी जगह पर पहुंचे जहां अशोक सिनेमा के पास गाड़ी खड़ी थी. लेकिन कुछ पता नहीं चला.
इसके बाद वह कोतवाली पहुंचे और मामला दर्ज कराया है. खास बात यह है कि गाड़ी का न तो शीशा टूटा है और न ही ड्राइवर ने कोई घटनाक्रम बताया है. हालांकि ड्राइवर के भागने या फिर ऐसी कोई हरकत नहीं करने से पुलिस भी पेशोपेश में है. आखिर बैग गायब कैसे हो गया.अशोक सिनेमा के पास कांट्रेक्टर की कार से 5 लाख रुपया और लाइसेंसी पिस्टल गायब हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement