14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : देश भर से आये 600 स्वच्छाग्रही कर रहे ओडीएफ के लिए प्रेरित

नागालैंड, केरल से लेकर तेलंगाना तक के आये स्वच्छाग्रही दो गड्ढों वाले जलबंध की दी जानकारी पटना : जिले में दस अप्रैल तक चलने वाले सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान की शुरुआत हो चुकी है. देश के विभिन्न राज्यों से आये स्वच्छाग्रहियों को विभिन्न प्रखंडों में भेजा जा रहा है. अभियान के तहत इस बार हर […]

नागालैंड, केरल से लेकर तेलंगाना तक के आये स्वच्छाग्रही
दो गड्ढों वाले जलबंध की दी जानकारी
पटना : जिले में दस अप्रैल तक चलने वाले सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान की शुरुआत हो चुकी है. देश के विभिन्न राज्यों से आये स्वच्छाग्रहियों को विभिन्न प्रखंडों में भेजा जा रहा है. अभियान के तहत इस बार हर हाल में 50 हजार छह सौ व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण पूरा किया जाना है.
मंगलवार को आये स्वच्छाग्रहियों ने अभियान के तहत प्रखंड में ग्राम सभा आयोजन कर विभिन्न स्तर की जानकारी भी साझा की. इस दौरान दो गड्ढों वाले जलबंध (लीच पिट) के निर्माण के बारे में भी लोगों को जानकारीदी गयी. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि शौचालय निर्माण के संबंध में गतिविधियों को युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है.
स्वच्छाग्रहियों ने जिद करो अभियान के तहत बच्चों को अपने माता-पिता से शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करने को कहा है. विभिन्न राज्यों से आये स्वच्छाग्रहियों को प्रखंडों में भेजा जा रहा है. अभियान के दौरान बाहर से कुल 600 और राज्य के 311 स्वच्छाग्रही लोगों को शौचालय बनाने के लिए मोटिवेट करेंगे.
ग्रामीणों को दी प्रेरणा : खुसरूपुर प्रखंड में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम की शुरुआत मोसीमपुर पंचायत से की गयी. इसमें तेलगांना से आये स्वच्छाग्रहियों ने शौचालय निर्माण के लिए लोगों को जागरूक किया. वहीं फतुहा प्रखंड मुख्यालय पर तमिलनाडु से आये स्वच्छाग्रहियों ने अभियान चलाया.
शौचालय निर्माण के लिए ‘जिद करो’ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें स्वच्छाग्रहियों द्वारा शिक्षकों व बच्चों के साथ ग्राम सभा में स्वच्छता पर पांच से दस मिनट की परिचर्चा की गयी. अभियान के तहत बच्चों से अपने माता-पिता को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करने को कहा गया.
सभी स्वच्छाग्रहियों ने अपने आवंटित प्रखंड में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों की बैठक में हिस्सा लिया और कार्य की रणनीति की जानकारी भी दी गयी. इसके अलावा मोटिवेटर ग्राम गौरव यात्रा के दौरान भी लोगों को शौचालय निर्माण की जानकारी देने के लिए कहा गया. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि खुले में शौच से मुक्ति के लिए किये गये कार्यों की जानकारी दें. 10 अप्रैल को सभी स्वच्छाग्रही चंपारण स्वच्छाग्रह समारोह में भाग लेंगे.
गांवों-कस्बों में पहुंची टीम, किया शौचालय निर्माण का आग्रह
बिक्रम में हैबसपुर गोना और सैदाबाद कनपा में महाराष्ट्र के नासिक से आयी स्वच्छाग्रही टीम का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार ने किया.
दुल्हिनबाजार में प्रखंड क्षेत्र के सदावह गांव में मिजोरम से आये स्वच्छाग्रहियों का स्वागत किया गया.मसौढ़ी की दो व धनरूआ की एक पंचायत समेत पुनपुन की दो पंचायतों में स्वच्छाग्रही दल पहुंचा. धनरूआ की बरनी पंचायत के सकरपुरा स्थित मध्य विद्यालय में गुजरात के अहमदाबाद से आये स्वच्छाग्रहियों ने ग्रामीणों से शौचालय निर्माण करने का आग्रह किया.
नौबतपुर. बीडीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के मध्य विद्यालय आदमपुर एवं मध्य विद्यालय चिरौरा में बच्चों के बीच स्वच्छता से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्कूल की ओर से भी कर्नाटक से आयी टीम को सम्मानित किया गया.
बिहटा.
गांवों को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए स्वच्छाग्रही ने जिम्मेदारी संभाल ली है. 32 लोगों की टीम ने लोगों को जागरूक किया. पुनपुन में मणिपुर की 14 सदस्यीय टीम पारथू व लखना पूर्वी पंचायत में जाकर शौचालय निर्माण के लिये लोगों को प्रेरित किया .
दूसरे राज्यों के स्वच्छाग्रही
आये कुल गये
नागालैंड 08 बख्तियारपुर
केरला 10 दानापुर
अहमदाबाद 17 धनरूआ
मिजोरम 09 दुल्हिनबाजार
तमिलनाडु 19 फतुहा
आंध्रप्रदेश 14 मनेर
तेलंगाना 08 खुसरूपुर
गुजरात 23 मसौढ़ी
सिक्किम 11 फुलवारीशरीफ
मणिपुर 14 पुनपुन
कर्नाटक 08 नौबतपुर
महाराष्ट्र 09 बिक्रम
नामदेव 10 सम्पतचक
वर्धा 30 पालीगंज
उत्तराखंड 32 बिहटा
हिमाचल प्रदेश 06 बाढ़
बाढ़. बाढ़ प्रखंड की शहरी पंचायत के जमुनीचक गांव में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान के तहत प्रभातफेरी से शुरुआत की गयी. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मून आरिफ रहमान ने शौचालय निर्माण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें