Advertisement
बिहार : वायरिंग में लगी आग, बिजली गुल
बिजली बहाल हुई तो आज हो पायेगा आॅपरेशन पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेंट्रल आॅपरेशन थिएटर के समीप में स्थित सेंट्रल स्टेरिलाइजेशन रूम की वायरिंग में मंगलवार की शाम अचानक आग लग गयी. अगलगी की यह घटना रूम के बंद रहने की स्थिति में हुई. हालांकि , कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए […]
बिजली बहाल हुई तो आज हो पायेगा आॅपरेशन
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेंट्रल आॅपरेशन थिएटर के समीप में स्थित सेंट्रल स्टेरिलाइजेशन रूम की वायरिंग में मंगलवार की शाम अचानक आग लग गयी. अगलगी की यह घटना रूम के बंद रहने की स्थिति में हुई. हालांकि , कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए बिजली आपूर्ति बाधित दी. इसके बाद शीशा तोड़ कर लगे फायर उपकरण व बालू का उपयोग कर आग को बुझा दिया. अगलगी की इस घटना के बाद स्टेरिलाइजेशन रूम की बिजली बाधित हो गयी है. ऐसे में बिजली नहीं रहने की स्थिति में स्टेरिलाइजेशन यूनिट काम नहीं कर पायेगा. इस कारण आॅपरेशन में उपयोग आने वाला उपकरण स्टेरिलाइज नहीं हो पाने की स्थिति में बुधवार को ऑपरेशन बाधित हो सकता है.
इस मामले में निश्चेतना विभाग के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार का कहना है मशीनों के स्टेरिलाइजेशन नहीं होने की स्थिति में बुधवार को मरीजों के आपरेशन बाधित हो सकता है. हालांकि, विभाग की ओर से बिजली व्यवस्था को बहाल करने के लिए कार्य कराया जा रहा है. इधर , बिजली बाधित होने की स्थिति में अस्पताल के सजर्री ब्लाॅक में अंधेरा छा गया था. बाद में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वहां बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. दूसरी ओर , इससे पहले शाम को ही अस्पताल के मेडिसिन विभाग के पीछे कूड़ा -कर्कट में भी आग लग गयी थी. हालांकि, वहां अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर एक फायर यूनिट भी पहुंची, जहां कूड़ा- कर्कट में लगे आग को बुझाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement