Advertisement
पूर्व डीजीपी की पत्नी का बैग साउथ बिहार एक्सप्रेस से चोरी
जमशेदपुर/पटना : बिहार के पूर्व डीजीपी डीएन गौतम की पत्नी सुमन प्रभा गौतम का बैग साउथ बिहार एक्सप्रेस से पटना से टाटा आने के दौरान चोरी हो गयी. सुमन प्रभा गौतम अपनी बेटी और नाती के साथ साउथ बिहार एक्सप्रेस से 24 मार्च को पटना से टाटानगर आ रही थी. ट्रेन के कोच संख्या ए […]
जमशेदपुर/पटना : बिहार के पूर्व डीजीपी डीएन गौतम की पत्नी सुमन प्रभा गौतम का बैग साउथ बिहार एक्सप्रेस से पटना से टाटा आने के दौरान चोरी हो गयी. सुमन प्रभा गौतम अपनी बेटी और नाती के साथ साउथ बिहार एक्सप्रेस से 24 मार्च को पटना से टाटानगर आ रही थी.
ट्रेन के कोच संख्या ए 1 से अज्ञात चोर उनके लाल रंग की ट्रॉली बैग लेकर चंपत हो गये.
बैग में दस हजार नकद, कपड़ा सहित लगभग 35 से 40 हजार मूल्य के समान थे. सुमन प्रभा द्वारा प्रथम दृष्टया कोच के अटेंडेंट पर शंका जताये जाने पर टाटानगर रेल पुलिस ने कोच के दो अटेंडेंट दीपक और लोकेश को हिरासत में ले लिया. वहीं पूर्व डीजीपी की पत्नी से जुड़ा मामला होने के कारण ट्रेन के तीन टीटीई को भी पूछताछ के लिए टाटानगर रेल थाना तलब किया गया.
हालांकि बाद में दोनों अटेंडेंट को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया, जबकि टीटीई को पूछताछ के बाद जाने दिया गया. ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर सुमन प्रभा गौतम के बयान पर रेल थाना में बैग चोरी का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि बैग सीट के नीचे रखा हुआ था. जसीडीह से आसनसोल के बीच चोरी की घटना घटी.
ट्रेन के जयचंडी पहाड़ स्टेशन पहुंचने पर कोच से बैग चोरी होने का लोगों को पता चला. पूर्व डीजीपी की पत्नी का बैग चोरी होने का मामला कंट्रोल को मिलते ही टाटानगर में पुलिस सक्रिय हो गयी. सुबह 8:35 बजे टाटानगर स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के पहुंचते ही कोच के दोनों अटेंडेंट सहित ट्रेन में सवार तीनों टीटीई को पूछताछ के लिए बुला लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement