14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश पर्व के बाद बढ़ी संगत की भीड़, पर कमरों की कमी

पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थान में मत्था टेकने के लिए देश-विदेश से संगतों का जत्था पहुंच रहा. संगत की बढ़ती भीड़ व कम पड़ते कमरों से स्थिति ऐसी हो गयी है कि संगत को कहां ठहराने की व्यवस्था करें, इसके लिए तख्त साहिब के कर्मी माथापच्ची कर रहे हैं. […]

पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के जन्मस्थान में मत्था टेकने के लिए देश-विदेश से संगतों का जत्था पहुंच रहा. संगत की बढ़ती भीड़ व कम पड़ते कमरों से स्थिति ऐसी हो गयी है कि संगत को कहां ठहराने की व्यवस्था करें, इसके लिए तख्त साहिब के कर्मी माथापच्ची कर रहे हैं.
तख्त साहिब के सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा भी कहते हैं कि संगतों की कमरों की दिक्कत हो रही है. उनके ठहराने की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. अधीक्षक दलजीत सिंह की मानें तो 350 वें शताब्दी गुरुपर्व व शुकराना समारोह के बाद से संगतों की भीड़ बढ़ गयी है. ऐसे में वह गुरुघर आकर आशीष लेना चाहती है. इससे कमरों की कमी हो रही है, लेकिन व्यवस्था की जा रही है. दो दिनों के अंदर लगभग एक हजार संगत तख्त साहिब पहुंची है.
इनमें साहिब सिंह के नेतृत्व में पिहोवा लुधियाना से 120 सिख संगत व दिल्ली से प्रीतपाल सिंह की अगुवाई में 80 संगतों का जत्था तख्त साहिब पहुंचा है. इसी प्रकार हरजिंदर सिंह गुरदासपुर के नेतृत्व में बीस संगत व गुरुमुख सिंह के नेतृत्व में पटियाला से 22 लोगों का जत्था शुक्रवार को तख्त साहिब पहुंचा है. इससे पहले से भी पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र समेत अन्य प्रांतों से भी लगभग सात सौ से अधिक संगतों जत्था तख्त साहिब में आया हुआ है.
जत्था दरबार साहिब में मत्था टेकने के साथ ऐतिहासिक गुरुद्वारों में बाल लीला, कंगन घाट, गुरु के बाग, गायघाट बड़ी संगत व सोनार टोली का भ्रमण कर रही है. स्थिति यह है कि कमरों की कमी के कारण दरबार साहिब के परिसर व बरामदे भी संगत शरण लिये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें