21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन लेट होने पर पोठही स्टेशन पर किया हंगामा

मसौढ़ी : पटना-गया रेल खंड के पोठही स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह 63247 अप पटना-गया सवारी गाड़ी के यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. इस दौरान उन यात्रियों ने ट्रेन के चालक एसएस प्रसाद के साथ भी नोक-झोंक की . हंगामा की वजह खंड के अंभियत्रंण विभाग द्वारा तारेगना से नदौल के बीच रेल पटरी […]

मसौढ़ी : पटना-गया रेल खंड के पोठही स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह 63247 अप पटना-गया सवारी गाड़ी के यात्रियों ने जम कर हंगामा किया.
इस दौरान उन यात्रियों ने ट्रेन के चालक एसएस प्रसाद के साथ भी नोक-झोंक की . हंगामा की वजह खंड के अंभियत्रंण विभाग द्वारा तारेगना से नदौल के बीच रेल पटरी के रखरखाव के लिए दानापुर कंट्रोल से 90 मिनट का ब्लॉक लेकर इस दौरान वहां रखरखाव का कार्य कर रहे थे . इस वजह से पटना से 63247 अप अपने नियत समय 9.15 मिनट में खुल जाने के बावजूद परसा व पुनपुन स्टेशन पर रुकती हुई पोठही में करीब 35 मिनट से खड़ी थी .इससे यात्रियों के बीच रोष व्याप्त हो गया और वे हंगामा करने लगे .
हालांकि, कुछ देर के बाद यात्रियों के हंगामे को देखते हुए ट्रेन को पोठही से खोल तो दिया गया, लेकिन वही रवैया अगले स्टेशन नदवा में भी हुआ ,लेकिन यहां कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन तारेगना जिसका नियत समय 9.59 मिनट था, 11 बज कर 15 मिनट पर पहुंची.
इस बीच ब्लाॅक भी खत्म हो गया और ट्रेन को तारेगना से गंतव्य के लिए 11.29 में खोला गया.
इस संबंध में पटना-गया खंड के जहानाबाद के पीडब्ल्यूआई (रेल पथ निरीक्षक) शंभु प्रसाद का कहना था कि अत्यधिक गर्मी व ठंड के मौसम में रेल पटरी के रखरखाव पर विशेष ध्यान रखा जाता है .रखरखाव का कोई समय नहीं होता. तारेगना-नदौल स्टेशनों के बीच रखरखाव के लिए 80 मिनट का ब्लॉक दानापुर कंट्रोल से लिया गया था .उन्होंने बताया कि इस अवधि में एकाध ट्रेन कुछ देर के लिए विलंब हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें