Advertisement
प्रभात खबर सर्वे : पाठकों ने दिया बिहार के विकास का सटीक मंत्र, कहा, शिक्षा ही बदलाव का हथियार
पटना : ‘शिक्षा से ही बदलेगी राज्य की सूरत और बिहार एक विकसित राज्य बनेगा. हम कानून और मर्यादा पालन करना सीख लें, नयी पीढ़ी को जातिमुक्त माहौल में घुलने मिलने दें, यहां खेती और उद्योग का विकास हो और राज्य की राजनीति जात और महजब के दायरे से बाहर निकले.’ यह बात राज्य के […]
पटना : ‘शिक्षा से ही बदलेगी राज्य की सूरत और बिहार एक विकसित राज्य बनेगा. हम कानून और मर्यादा पालन करना सीख लें, नयी पीढ़ी को जातिमुक्त माहौल में घुलने मिलने दें, यहां खेती और उद्योग का विकास हो और राज्य की राजनीति जात और महजब के दायरे से बाहर निकले.’ यह बात राज्य के लोगों का कहना है.
106वें बिहार दिवस से ठीक पहले हमने अपने पाठकों से और राज्य की जनता से कुछ सवाल पूछे और उन सवालों के जवाब में लोगों ने बिहार के विकास के लिए यह पांच सूत्री मंत्र दिया है. लोगों का मैसेज साफ है. 45 फीसदी लोग मानते हैं कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने से ही बिहार विकसित हो सकता है. 50 फीसदी लोग मानते हैं कि नयी पीढ़ी के लिए जातिमुक्त बिहार चाहिए. 37.5 फीसदी लोग यह भी चाहते हैं कि बिहार की राजनीति जाति और महजब के आग्रहों से मुक्त हो. 37.5 फीसदी लोग चाहते हैं कि हमलोगों को कानून और मर्यादा का पालन करना सीखना चाहिए. ऐसा करेंगे तभी बिहार की छवि बेहतर होगी. यह सर्वे हमनें बिहार के विभिन्न अपने चार प्रिंटिग स्टेशनों से जुड़े विभिन्न जिलों के पाठकों के बीच कराया है. हमने उनसे सिर्फ पांच सवाल पूछे थे, जिसके बदले उन्होंने बिहार के विकास का सटीक मंत्र बताया है.
प्रभात खबर का बड़ा सर्वे, पाठकों ने दिया बिहार के विकास का सटीक मंत्र
45% लोग मानते हैं कि शिक्षा व्यवस्था के दुरुस्त होने से ही विकसित होगा बिहार.
37.5% लोग मानते हैं कि हम कानून और मर्यादा का पालन करेंगे तभी राज्य की छवि बेहतर होगी.
50% नयी पीढ़ी को जातिमुक्त माहौल में घुलने दिया जाये तो जातिवाद से मुक्ति मिल सकती है.
45% लोग उद्योग और 32.5% खेती को बढ़ावा देना जरूरी बताते हैं.
37.5% लोग कहते हैं राजनीति को जातिवाद और साम्प्रदायिकता से मुक्त होना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement