Advertisement
बिहार : बेऊर थाना गिरफ्तारी देने पहुंचे विधायक श्याम रजक
अपने िखलाफ िमली थी स्टेशन डायरी की सूचना सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर पटना. जदयू के विधायक व पूर्व मंत्री श्याम रजक को शुक्रवार को यह जानकारी मिली कि उनके खिलाफ बेऊर थाने में सब इंस्पेक्टर बीके चौधरी ने स्टेशन डायरी कर दी है और इस बात का जिक्र कर दिया है कि हमको विधायक ने […]
अपने िखलाफ िमली थी स्टेशन डायरी की सूचना
सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर
पटना. जदयू के विधायक व पूर्व मंत्री श्याम रजक को शुक्रवार को यह जानकारी मिली कि उनके खिलाफ बेऊर थाने में सब इंस्पेक्टर बीके चौधरी ने स्टेशन डायरी कर दी है और इस बात का जिक्र कर दिया है कि हमको विधायक ने धमकी दी और गलत काम करने के लिए दबाव बनाया है.
इस बात की जानकारी मिलते ही श्याम रजक अपने दर्जनों समर्थकों के साथ रात आठ बजे बेऊर थाने में गिरफ्तारी देने पहुंच गये. श्याम रजक के थाना पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया. खुद फुलवारीशरीफ डीएसपी रमाकांत प्रसाद वहां पहुंचे और उन्हें समझाया कि आपके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
इस पर उन्होंने बताया कि कई लोगों ने उन्हें फोन कर इस बात की जानकारी दी है. इस संबंध में डीएसपी रमाकांत प्रसाद ने बताया कि उनके खिलाफ किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है. इधर, देर रात सब इंस्पेक्टर बीके चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement