Advertisement
बिहार : मेट्रो रेल परियोजना का इसी साल होगा शिलान्यास
पटना : पटना मेट्रो रेल परियोजना का इस साल ही शिलान्यास किया जायेगा. इसकी घोषणा नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने सदन में की. उन्होंने कहा कि इसमें नीतिगत समस्या के कारण देरी हुई. अब केंद्र सरकार की नयी मेट्रो पॉलिसी के निर्देश के अनुरूप संशोधित डीपीआर तैयार की जा […]
पटना : पटना मेट्रो रेल परियोजना का इस साल ही शिलान्यास किया जायेगा. इसकी घोषणा नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने सदन में की. उन्होंने कहा कि इसमें नीतिगत समस्या के कारण देरी हुई. अब केंद्र सरकार की नयी मेट्रो पॉलिसी के निर्देश के अनुरूप संशोधित डीपीआर तैयार की जा रही है. इसे स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजा जायेगा.
स्मार्ट सिटी में नहीं रहेगा अतिक्रमण
नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा है कि स्मार्ट सिटी में पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर व बिहारशरीफ शामिल हैं. इन सभी जगह स्मार्ट सिटी की मानक के अनुसार विकास कार्य होगा. सख्ती से सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवाया जायेगा और चौड़ाई बढ़ायी जायेगी.
पटना के कमिश्नर को सत्र में बुलाने की मांग
पटना. विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद जदयू के दिलीप कुमार चौधरी ने पटना प्रमंडल के आयुक्त को चालू सत्र में बुलाया जाये.
उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल की बुकिंग कराने वालों के लिए यह अनिवार्य कर दी गयी है कि वह किस व्यक्ति के कैटरिंग का काम करवाये, किससे साज्जो-सज्जा, डेकोरेशन समेत अन्य सभी तरह के काम करवाना है. बाहर के किसी ठेकेदार या ऐसे अन्य व्यवसायी से काम करवाने की मनाही होगी. उन्होंने इस मनमानी करार देते हुए कहा कि इससे छोटे आयोजकों को काफी परेशानी होती है. आयुक्त ने ऐसा क्यों आदेश जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement