Advertisement
485 रंगरूटों ने ली देश की खातिर मर मिटने की शपथ
मोकामा : मोकामा घाट सीआरपीएफ अतिरिक्त प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को आयोजित दीक्षांत परेड में 485 रंगरूट शामिल हुए. उन्होंने देश की खातिर मर मिटने की शपथ ली. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान के साथ हुई. मुख्य अतिथि एमएस भाटिया ( पुलिस महानिरीक्षक, बिहार सेक्टर) ने कसम परेड की सलामी ली. इस अवसर पर राष्ट्र […]
मोकामा : मोकामा घाट सीआरपीएफ अतिरिक्त प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को आयोजित दीक्षांत परेड में 485 रंगरूट शामिल हुए. उन्होंने देश की खातिर मर मिटने की शपथ ली. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान के साथ हुई.
मुख्य अतिथि एमएस भाटिया ( पुलिस महानिरीक्षक, बिहार सेक्टर) ने कसम परेड की सलामी ली. इस अवसर पर राष्ट्र व बल के झंडे को सम्मान दिया गया. नव आरक्षियों ने राष्ट्रीय धुन पर कदम से कदम मिलाकर परेड का मुजायरा पेश किया. परेड मैदान में जांबाज जवानों का स्वागत कर्तल ध्वनि और तालियों की गड़गड़ाहट से हुआ. ग्रुप केंद्र मोकामा घाट में प्रथम बैच का प्रशिक्षण पूरा होने पर दीक्षांत परेड आयोजित हुआ.
समारोह का संचालन ग्रुप केंद्र प्राचार्य गोपाल लाल मीणा ( पुलिस उप महानिरीक्षक) ने किया. इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक नीरज कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक एचएस मल्ल, पुलिस उप महानिरीक्षक डीएस राठौर, पुलिस उप महानिरीक्षक आरटीसी राजगीर डॉ अरूण कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक (चिकित्सा) अनिल मिंज, कमांडेंट सुरेश कुमार, कमांडेंट जगमोहन भगत, कमांडेंट नेयाज अहमद, सरदार दलजीत सिंह, उप कमांडेंट सहित सीआरपीएफ के अधिकारी, जवान, नव आरक्षियों के परिजन आदि ने शिरकत की.
दीक्षांत परेड समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक एमएस भाटिया ने कहा कि देश की अखंडता को नक्सलवाद से खतरा है. 44 सप्ताह के प्रशिक्षण में नव आरक्षियों के शारीरिक व मानसिक क्षमता का विस्तार किया गया है. अब वह देश विरोधी ताकतों से निर्भिक होकर लड़ने में सक्षम हैं. रंगरूटों को निहत्थी लड़ाई, दुश्मनों का चक्रव्यूह भेदने आदि का प्रशिक्षण कुशलता पूर्वक दिया गया है. नव आरक्षी गुगल अर्थ, जीपीएस आदि आधुनिक तकनीक में पारंगत हैं. उन्होंने कहा कि नव आरक्षियों पर देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेवारी आ गई है.
अव्वल प्रशिक्षु हुए सम्मानित : परेड के पश्चात प्रशिक्षण के विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया. ट्रॉफी से नवाजे गये प्रशिक्षु जवानों में दीपक कुमार, अयोघ्या जी गुप्ता, मुन्ना कुमार, सौरभ कुमार, सुमन सांडिल्य, सिंटु कुमार, प्रिंस राजन कुमार, सतीश कुमार व सुदम गुप्ता शामिल हैं. समारोह का समापन जवानों के हैरत अंगेज करतब के साथ हुआ. नव आरक्षियों ने आसानी से आग जैसी बाधा पार की. मुख्य अतिथि के साथ अन्य आगंतुकों ने प्रशिक्षु जवानों के अनुशासन की प्रशंसा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement