21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस में मंत्री बोले, जल्द नियुक्त किये जायेंगे 3161 पंचायत सचिव व 791 कृषि समन्वयक

पटना : राज्य में जल्द ही 791 कृषि समन्वयक और 3161 पंचायत सचिवों की बहाली होगी. संबंधित विभागों ने इसका आदेश जारी कर दिया है. बहाली की प्रक्रिया संबंधित संस्थानों के जरिये होगी. सोमवार को विधान परिषद में नवल किशोर यादव के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि […]

पटना : राज्य में जल्द ही 791 कृषि समन्वयक और 3161 पंचायत सचिवों की बहाली होगी. संबंधित विभागों ने इसका आदेश जारी कर दिया है. बहाली की प्रक्रिया संबंधित संस्थानों के जरिये होगी. सोमवार को विधान परिषद में नवल किशोर यादव के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि तीन वर्षोंमें राज्य में 4391 कृषि समन्वयकोंकी बहाली की गयी. इनमें 3507 पदों पर जिला स्तर पर बहाली हो गयी है. इसके अलावा अभी 791 पद रिक्त पड़े हैं. इनमें पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग की 96 महिलाओं की सीटें खाली पड़ी हुई हैं.
इन्हें भरने की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जायेगी. राज्य कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की तरफ से रोस्टर तैयार कर महिला कर्मियों की बहाली होगी. पिछली बार हुई बहाली में महिला कर्मियों के 131 पद आरक्षित थे जिनमें 35 पद ही भर पाये हैं. इसके बाद 96 पद बचे हुए हैं.
रजनीश कुमार के ध्यानाकर्षण का जवाब देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि नवंबर, 2017 में कृषि समन्वयकों के 3507 अभ्यर्थियों में 400 लोगों ने किसी कारण से योगदान नहीं दिया था. इन लोगों का भी जल्द ही योगदान करवा दिया जायेगा.
पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने राजकिशोर सिंह कुशवाहा के ध्यानाकर्षण के जवाब में कहा कि राज्य भर में प्रखंड स्तर पर पंचायत सचिवों के 3161 पद खाली पड़े हुए हैं. इन पर बहाली शुरू करने से संबंधित अधियाचना एसएससी को भेज दी गयी है.
बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस पद पर रिटायर्ड कर्मियों को बहाल करने या ग्राम कचहरी सचिवों को पंचायत सचिवों के पद पर बहाल करने से संबंधित कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है. फिलहाल ऐसी कोई योजना भी सरकार के पास नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें