पटना: पेसू (पश्चिम) के दानापुर डिवीजन के लेखा नगर मोहल्ले में 72 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. इससे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई चौपट होने के साथ-साथ पीने के पानी का संकट गहरा गया है.
डीएवी स्कूल के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है, लेकिन शिकायत करने के बाद भी समस्या का निदान नहीं किया जा रहा है. स्थानीय निवासी कहते हैं, कभी-कभी लाइट आती है, तो सिर्फ फिलामेंट जलता है. इससे कोई काम नहीं होता है. निजी मोटर भी नहीं चल पा रहा है. पानी के लिए चापाकल का सहारा लेना पड़ा रहा है.
ब्रेकर जला : इधर, बुधवार की दोपहर करीब 11 बजे गायघाट ग्रिड का ब्रेकर जल गया, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इससे महेंद्रू का पूरा इलाका, गुलजारबाग का पूरा इलाका, सुल्तानगंज, कुम्हरार, संदलपुर, महावीर कॉलोनी, वाचस्पति नगर आदि इलाकों में बिजली गुल हो गयी. एक बजे तक ब्रेकर ठीक कर बिजली आपूर्ति की गयी. वहीं गर्दनीबाग के जनता रोड में स्थित ट्रांसफॉर्मर के ओवरलोडेड होने के कारण दिन के 12 बजे फेज उड़ गया, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. फेज को बनाने में पेसू के अभियंता को दो घंटे का समय लगा. गड़बड़ी को दुरुस्त कर दो बजे बिजली आपूर्ति की गयी.
धंधा हो रहा चौपट
पटना सिटी के नौजर कटरा के पास दीवान मुहल्ला है, जहां रोजाना 12-14 घंटे बिजली नहीं रहती है. इससे स्थानीय लोगों की दिनचर्या खराब हो गयी है. व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है. यहां भी ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडेड है, जिससे हमेशा फ्यूज जलने और फेज उड़ने की शिकायत होती है. शिकायत करने पर दो-चार घंटे में दुरुस्त किया जाता है. फिर दो-तीन घंटे बिजली रहती है और गुल हो जाती है.