Advertisement
बिहार : परीक्षा में किताब लेकर जायेंगे बच्चे, जमा किताबों से बनेगा बुक बैंक
पटना : सरकारी विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षा 12 मार्च से आरंभ हो रही है. इस दौरान पहली से तीसरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी अपनी किताबें भी साथ लेकर आयेंगे, जिसे विद्यालय में जमा ले लिया जायेगा. इसका उद्देश्य पिछले वर्ष की ही तरह इस बार भी विद्यालयों […]
पटना : सरकारी विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षा 12 मार्च से आरंभ हो रही है. इस दौरान पहली से तीसरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी अपनी किताबें भी साथ लेकर आयेंगे, जिसे विद्यालय में जमा ले लिया जायेगा. इसका उद्देश्य पिछले वर्ष की ही तरह इस बार भी विद्यालयों में बुक बैंक तैयार करना है.
नये सत्र में विद्यार्थियों के बीच जमा ली गयी किताबों का वितरण किया जायेगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीइपीसी) को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया है. इसके आलोक में विद्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व विद्यालय में किताबें जमा करने के संबंध में जानकारी दे दी जाये.
जानकारी के अनुसार विद्यालय में किताबें जमा होने से नये सत्र में अनेक बच्चों को समय से किताबें उपलब्ध करायी जा सकेंगी. पिछले चार-पांच वर्षों से यह प्रक्रिया अपनायी जा रही है. वजह है कि सत्र आरंभ होने के पांच-छह महीने बाद तक किताबों की छपाई नहीं हो पाती है. इस कारण किताब बगैर ही लगभग आधा सत्र निकल जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement