Advertisement
बिहार : आरआरएस कॉलेज में हंगामा छात्रों ने कर्मियों को बनाया बंधक
मोकामा : मोकामा स्थित आरआरएस कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों ने कर्मियों को बंधक बना जम कर हंगामा किया. उग्र छात्र मगध विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नामांकन प्रक्रिया में धांधली का अारोप लगा रहे थे. जानकारी के मुताबिक निर्धारित समय के बाद छात्र जदयू से उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया गया, जिसको लेकर […]
मोकामा : मोकामा स्थित आरआरएस कॉलेज में शुक्रवार को छात्रों ने कर्मियों को बंधक बना जम कर हंगामा किया. उग्र छात्र मगध विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नामांकन प्रक्रिया में धांधली का अारोप लगा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक निर्धारित समय के बाद छात्र जदयू से उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया गया, जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी पर्षद से जुड़े छात्रों ने विरोध जताया. उन्होंने कॉलेज के प्रशासन भवन के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी. वहीं, कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
इधर, छात्र जदयू संगठन भी नारेबाजी कर चट्टानी एकता का परिचय देने लगा. विद्यार्थी पर्षद का कहना था कि शुक्रवार की दोपहर तीन बजे नामांकन समाप्त हो गया. तब एक उम्मीदवार ने पीछे के रास्ते से घुस कर नामांकनपत्र दाखिल कर दिया. इस बीच दोपहर तीन बजे से लेकर शाम के सात बजे तक कॉलेज के कर्मचारी छात्रों के कब्जे में रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement