Advertisement
बिहार : हर माह बनाने होंगे 1000 शौचालय, दिसंबर तक ओडीएफ करने का लक्ष्य
एक बार फिर सर्वे करने का निर्देश, 20 मार्च तक तैयार करना है डाटा पटना : पटना जिला को एक बार फिर से खुले में शौच मुक्त करने के अभियान में तेजी आयेगी. इस बार जिला प्रशासन स्तर पर 31 दिसंबर पर पूरे जिला को ओडीएफ यानी खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा […]
एक बार फिर सर्वे करने का निर्देश, 20 मार्च तक तैयार करना है डाटा
पटना : पटना जिला को एक बार फिर से खुले में शौच मुक्त करने के अभियान में तेजी आयेगी. इस बार जिला प्रशासन स्तर पर 31 दिसंबर पर पूरे जिला को ओडीएफ यानी खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके लिए प्रशासन स्तर पर शुक्रवार को एक बार फिर से गाइड लाइन जारी की गयी. इसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 20 मार्च तक पंचायत वार सर्वे पूरा करने करने का निर्देश दिया गया है. इसमें फिलहाल कितने घरों में शौचालय है. इसके अलावा कितने लोगों के पास जमीन की उपलब्धता है. इस सभी का डाटा तैयार किया जाना है.
प्रत्येक प्रखंड को हर माह में एक हजार शौचालय निर्माण पूरा करने का भी लक्ष्य दियागया है. शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने डीबीओ स्तर के अधिकारी की बैठक पर सभी को अपना लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया.
वार्ड स्तर पर एक स्वच्छता दूत : जिलाधिकारी स्तर पर दिये गये निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक प्रखंड में शौचालय निर्माण की स्थिति प्रखंड विकास पदाधिकारियों की कार्यक्षमता के आधार पर देखा जाना है. इसके लिए वार्ड स्तर पर एक स्वच्छता दूत नियोजित करने का निर्देश दिया गया है. स्वच्छता दूत लोगों को शौचालय निर्माण कराने के लिए मोटिवेट करने के साथ खुले में शौच मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करेंगे.
मोटिवेटर को दी जायेगी 150 रुपये प्रोत्साहन राशि
इसके अलावा बीडीओ को पंचायतवार लक्ष्य भी तैयार करना है. बकायदा कलेंडर बना कर जिलाधिकारी को बताना होगा कि किस पंचायत को किस दिन ओडीएफ करने की तैयारी है. वहीं वार्ड व पंचायत स्तर पर दस दस स्वच्छता दूत को रखा जायेगा. जिसमें शिक्षक,आंगनबाड़ी सेवक- सेविका, विकास मित्र, जीविका के सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता होंगे.
इनको लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी रहेगी. स्वच्छता दूतों का मोबाइल नंबर से साथ डाटा तैयार कर लिया जायेगा. पंचायत को ओडीएफ करने की तिथि निर्धारित करते हुए ओडीएफ करने काटास्क दिया जायेगा. वहीं मोटिवेटर को प्रत्येक शौचालय निर्माण पर 150 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.
अधिकारियों को रात्रि कैंप करने का निर्देश : इसके अलावा बीडीओ को जिन वार्डों या पंचायत को ओडीएफ करने की तैयारी की जा रही है. वहां बीडीओ को रात्रि कैंप करने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि वहां की वास्तविक स्थिति का हाल जाना जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement