Advertisement
न्यूमेरिकल प्रश्नों ने दिया चकमा
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा तीसरे दिन फिजिक्स की परीक्षा सभी केंद्रों पर निर्धारित समय से संचालित हुई और शांतिपूर्ण रही. परीक्षार्थियों के अनुसार प्रश्नपत्र कठिन रहा. प्रश्नों को हल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. क्योंकि जो भी प्रश्न पूछे गये थे, वे सीधे नहीं थे. शिक्षकों […]
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा तीसरे दिन फिजिक्स की परीक्षा सभी केंद्रों पर निर्धारित समय से संचालित हुई और शांतिपूर्ण रही.
परीक्षार्थियों के अनुसार प्रश्नपत्र कठिन रहा. प्रश्नों को हल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. क्योंकि जो भी प्रश्न पूछे गये थे, वे सीधे नहीं थे. शिक्षकों ने भी इस बार के प्रश्नपत्र को पिछले वर्षों की तुलना में कठिन बताया. उन्होंने बताया कि अधिकतर प्रश्न न्यूमेरिकल थे. 1 व 2 अंक के प्रश्न ठीक थे, लेकिन 3 व 5 अंक के प्रश्न कठिन रहे. जबकि इन प्रश्नों में ही अधिक अंक मिलते हैं. इन प्रश्नों में कई विद्यार्थी पूरा-पूरा अंक हासिल नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा गेस किये गये अधिकतर प्रश्न नहीं पूछे गये. कुल मिला कर एवरेज विद्यार्थियों के लिए प्रश्नपत्र ठीक था. लेकिन टॉपर व कमजोर विद्यार्थियों के लिए उतना ठीक नहीं कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement