पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि राजद, कांग्रेस और वामदल हमेशा ही खुद को गरीबों के मसीहा के तौर पर पेश करते हैं लेकिन हकीकत में यह तीनों ही दल गरीब विरोधी पार्टियां हैं. इनकी एक ही मंशा है कि गरीब सदा गरीब ही रहें. यह नहीं चाहते कि देश का गरीब तरक्की करे. कांग्रेस इंदिरा गांधी के जमाने से लेकर अब तक अपने गरीबी हटाओ के नारे पर अटकी है.
वामदल गरीब बनाम अमीर का हौव्वा खड़ा कर सालों से अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं. राजद भी इन्हीं की राह पर चलते हुए गरीबों को सपने दिखा वर्षों तक सत्ता पर काबिज रहा. वामदलों और राजद व कांग्रेस में बस केवल एक अंतर है वह है वंशवाद, नहीं तो ये तीनों दल एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. जनता जान गयी है कि कांग्रेस का हाथ उनकी जेब पर और वामदलों का हथौड़ा उनकी तिजोरी पर है. राजद लालटेन के सहारे उन्हें डिजिटल इंडिया से दूर रखना चाहता है.