पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न बिहार कैबिनेटकीबैठक में कुल 33 एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. जिसमें पटना स्मार्ट सिटी के लिए एक सौ करोड़ की मंजूरी दी गयी है. इसके साथ हीबैठकमें उड़ीसा के पुरी में बिहार भवन बनाने की मंजूरी दी गयी है.वहीं वृद्धा पेंशन के लिए कैबिनेटद्वारा 791 करोड़ रुपया जारी किया है.
इसके साथ ही आज संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव के ओएसडी सतीश कुमार को 31 मार्च 2019 तक का एक्सटेंशन दिया गया है.वहीं प्रदेश के स्कूलों में प्रयोगशाला के लिए 220 करोड़ जारी किया गया है. जिसके लिए हर उच्च विद्यालयों को 10-10 लाख रुपये मिलेगा.जबकि, दिव्यांगों के लिये नया निदेशालयबनायेजाने का निर्णय लिया गया है.जिसकेलिए 24 पदों की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
ये भी पढ़ें… बिहार टीइटी- 2017 का संशोधित रिजल्ट जारी, 8349 परीक्षार्थी हुए सफल, ऐसे करें चेक