Advertisement
चार वाहनों की टक्कर में तीन जख्मी
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के पुरानी बाईपास रोड में कुम्हरार पार्क के पास रविवार की शाम तेज रफ्तार रिंग बस ने मारुति वैन में टक्कर मार दी. अचानक हुई टक्कर से संतुलन खोये मारुति चालक ने सामने से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी. धक्का लगते ही ऑटो चालक ने भी एक […]
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के पुरानी बाईपास रोड में कुम्हरार पार्क के पास रविवार की शाम तेज रफ्तार रिंग बस ने मारुति वैन में टक्कर मार दी.
अचानक हुई टक्कर से संतुलन खोये मारुति चालक ने सामने से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी. धक्का लगते ही ऑटो चालक ने भी एक बाइक में टक्कर मार दी. वाहनों की इस टक्कर में वैन व ऑटो के चालक के साथ बाइक सवार जख्मी हो गया. इसके बाद स्थानीय नागरिक आक्रोशित हो गये और हंगामा मचाते हुए बस व वैन में तोड़फोड़ की चेष्टा की. इसी बीच कुछ लोगों ने जख्मी ऑटो चालक व बाइक सवार को निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया. इधर, हंगामा व दुर्घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर अगमकुआं थाना व यातायात थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराया. साथ ही बस व वैन को जब्त कर लिया. यातायात थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि मीठापुर बस स्टैंड की तरफ से सिटी रिंग बस अगमकुआं की ओर आ रही थी. इसी दरम्यान कुम्हरार पार्क के पास वैन में उसने टक्कर मार दी. इसके बाद ऑटो व बाइक में टक्कर हुई.
पटना जंक्शन से अगमकुआं मार्ग पर यातायात बािधत
इस घटना में ऑटो चालक संपतचक निवासी मनोज प्रसाद साव व बाइक पर सवार कुम्हरार निवासी मो खारूम जख्मी हो गये. दोनों को निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में वैन का चालक भी जख्मी हुआ है, लेकिन हंगामा व तोड़फोड़ की चेष्टा को देखते हुए चालक जख्मी अवस्था में भी गायब हो गया है. वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इस दरम्यान कुछ देर के लिए पटना जंक्शन से अगमकुआं आने वाले मार्ग में वाहनों का परिचालन बाधित होने से जाम की स्थिति बनी थी. दरअसल सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त वाहन के होने व हंगामा करने की स्थिति में परिचालन बाधित हुआ था. हालांकि, पुलिस ने वाहनों को साइड करा परिचालन आरंभ कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement