Advertisement
भूमि विवाद में मारपीट व फायरिंग, आठ जख्मी
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के थुवापर गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों से करीब आठ लोग जख्मी हो गये. इस दौरान एक पक्ष के द्वारा करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग भी की गयी. हालांकि, पुलिस ने फायरिंग की घटना से इन्कार किया […]
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के थुवापर गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों से करीब आठ लोग जख्मी हो गये. इस दौरान एक पक्ष के द्वारा करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग भी की गयी. हालांकि, पुलिस ने फायरिंग की घटना से
इन्कार किया है. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनरूआ पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन-तीन लोगों को हिरासत लिया है. जानकारी के मुताबिक गांव के सहजानंद सिंह व नंदकेश्वर प्रसाद के बीच एक जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. रविवार को उक्त जमीन पर जब नंदकेश्वर प्रसाद के द्वारा पिलर लगाया जाने लगा तो सहजानंद सिंह ने इसका विरोध किया. बस इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी . इस घटना में सहजानंद सिंह व उनके पक्ष के पुनीत व बबलू समेत कुल पांच लोग जख्मी हो गये, वहीं दूसरे पक्ष से तीन लोग भी घायल हो गये . इधर, इस बाबत धनरूआ थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह तीन-तीन लोगों को हिरासत में लिये जाने की बात से इन्कार करते हुए बताया कि फिलहाल इस संबंध में किसी भी पक्ष के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement