दुस्साहस. हजामत बनाने के िलए कुर्सी पर बैठा ही था िक आ धमके अपराधी
Advertisement
सैलून में युवक को गोलियों से भूना
दुस्साहस. हजामत बनाने के िलए कुर्सी पर बैठा ही था िक आ धमके अपराधी भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी, नौ को नामजद बनाया घटनास्थल से दर्जन भर खोखे बरामद दस दिन पहले ही छूटा था जेल से पटना सिटी : होली के रंग में डूबे शहर में घर के पास सैलून में हजामत बनवाये आये […]
भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी, नौ को नामजद बनाया
घटनास्थल से दर्जन भर खोखे बरामद
दस दिन पहले ही छूटा था जेल से
पटना सिटी : होली के रंग में डूबे शहर में घर के पास सैलून में हजामत बनवाये आये युवक को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया गया. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा टमटम पड़ाव की है. मारा गया युवक हाल ही में जेल से छूटा था. मृतक के भाई के बयान पर दर्ज हुई हत्या की प्राथमिकी में नौ को नामजद आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि अदावत में यह घटना हुई है. मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है.
घटना के संबंध में पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार टमटम पड़ाव बेलवरंगज मुहल्ला निवासी राजेश गोप का 22 वर्षीय पुत्र आकाश उर्फ विकटिया घर से महज दस गज की दूरी पर स्थित क्लासिक मेंस पार्लर सैलून में शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे हजामत बनावाने के लिए गया था. बताया जाता है कि सैलून में दो-तीन और ग्राहक थे. इसी दरम्यान लगभग आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बदमाश सैलून में आये और कुर्सी पर बैठ कर हजामत बनवाने की तैयारी कर रहे आकाश पर ताबड़तोड़ गोली बरसाने लगे. गोलियों की बौछार के बाद दुकानदार व ग्राहक भाग गये.
आसपास की दुकानों के शटर गिर गये. अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहां पर रहने वाले लोग घरों में दुबक गये. घटना स्थल से महज बीस गज की दूरी पर सादिकपुर पुलिस चौकी है. स्थानीय लोगों की मानें तो उसी रास्ते से घटना को अंजाम देने के बाद कुछ बदमाश बाइक पर व कुछ पैदल फरार हुए. इसी बीच गोली मारने से जख्मी हुए आकाश को परिजन व पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी लेकर नालंदा मेडिकल कॉलेज आये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि घटनास्थल से 11 खोखा व चार पिकेट बरामद किया गया है. मृतक आकाश के खिलाफ आलमगंज में हत्या के दो मामले कांड संख्या 270/12 व 282/ 17 दर्ज हैं. खाजेकलां थाना में बीते वर्ष होली के दिन हुई हत्या में 69/17 में वह नामजद अभियुक्त था.
आर्म्स एक्ट में साथियों के साथ तीन पिस्टल के साथ आलमगंज में पकड़ा गया था. इस मामले में कांड संख्या 238/17 है. आलमगंज में उस पर शराब कांड में दो मामले हैं.बीते वर्ष ही उसके घर से काफी मात्र में शराब बरामद हुई थी, जिसके बाद मकान को सील किया गया था. थानाध्यक्ष के अनुसार घर अधिग्रहण के लिए जिलाधिकारी के यहां लिखा गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के मामले में भाई सूरज के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गोतिया के विनोद कुमार उर्फ छटंकी, गुड्डू, चिंटू व रोहित के साथ पांच बाहरी युवकों मनीष, गोपाल, राजू, दीपू व ओम यादव को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्मार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. हत्या में नामजद बने अभियुक्तों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement