पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुशील मोदी ने आज बिहार का बजट पेश किया. मोदी ने कुल 1 लाख 76 हजार करोड़ रुपये का पेश किया बजट. अपने बजट भाषण में मोदी ने कहा कि बजट के आकार को बढ़ाना सरकार की उपलब्धि है.
इस बार के बजट में सबसे अधिक खर्च शिक्षा बजट पर किया गया है जो अब 32 हजार 125 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. पिछले बार शिक्षा बजट 25 हजार करोड़ रुपये का था. शिक्षा बजट में सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की वृद्धि की गयी है.