Advertisement
बिहार : तेजस्वी ने लगाये नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप, कहा ‘न्याययात्रा में मिले जनसमर्थन से घबरा गये
पटना : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी संविधान बचाओ न्याययात्रा के दौरान मिल रहे अपार जनसमर्थन से मुख्यमंत्री घबरा गये हैं. इस कारण वह बौखलाहट में आ गये हैं. यह जानकारी मिली है कि राज्य सरकार द्वारा उनके खिलाफ […]
पटना : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी संविधान बचाओ न्याययात्रा के दौरान मिल रहे अपार जनसमर्थन से मुख्यमंत्री घबरा गये हैं. इस कारण वह बौखलाहट में आ गये हैं.
यह जानकारी मिली है कि राज्य सरकार द्वारा उनके खिलाफ गंभीर साजिश की जा रही है. फोन टेपिंग के बाद अब सर्किट हाउस में ठहरने से लेकर, खाने-पीने की चीजों में नशीले और विषैले पदार्थ मिलाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उनके सभास्थल तक पीछा कर जासूसी करवायी जा रही है. मेरी छवि बिगाड़ने और जान-माल का नुकसान पहुंचाने का कुचक्र रचा जा रहा है. विरोधी दल के नेता ने कहा है कि बिहार में विरोधियों को निबटाने के लिए किसी भी स्तर तक जाने का काम किया जा रहा है. आखिर में एक 28 वर्ष केनौजवान ने किसी का क्या बिगाड़ा है. राजद के सहयोग से बहुमत प्राप्त कर जनादेश की डकैती की गयी है. राज्य सरकार के पास सभी प्रशासनिक अमला है. इसका किसी को भी गलत फायदा नहीं उठाना चाहिए. जिसे भी लड़ाई लड़नी है, वह लोकतांत्रिक तरीके से लड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement