Advertisement
बिहार : पुनपुन बांध की सड़क पर हेवी व्हीकल पर लग सकती है रोक
पटना : पुनपुन बांध पर बनी सड़क पर हेवी व्हीकल का चलना बंद हो सकता है. उक्त सड़क पर कहीं भी लाइट नहीं है और रात में उस रास्ते से कोई हेवी व्हीकल चलने लायक है या नहीं, इस बिंदु पर सिटी एसपी ईस्ट विशाल शर्मा जांच करेंगे. इसके अलावा सिटी एसपी ईस्ट को केस […]
पटना : पुनपुन बांध पर बनी सड़क पर हेवी व्हीकल का चलना बंद हो सकता है. उक्त सड़क पर कहीं भी लाइट नहीं है और रात में उस रास्ते से कोई हेवी व्हीकल चलने लायक है या नहीं, इस बिंदु पर सिटी एसपी ईस्ट विशाल शर्मा जांच करेंगे. इसके अलावा सिटी एसपी ईस्ट को केस का सुपरविजन करने की भी जिम्मेदारी दी गयी है.
इधर गौरीचक थाने में चालक, खलासी व वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हालांकि चालक ने शराब पी रखी थी या नहीं, फिलहाल इस बिंदु पर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकता है. अगर जांच रिपोर्ट में उस सड़क पर हेवी व्हीकल के चलने की स्थिति सामने आती है, तो फिर हेवी व्हीकल के लिए नो इंट्री लगा दी जायेगी. विदित हो कि पुनपुन बांध की सड़क गौरीचक और पुनपुन को जोड़ती है. इसके साथ ही हाल के दिनों में यह सड़क काफी व्यस्त हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement