Advertisement
बिहार : हादसे में सैप के दो जवानों की मौत, मनेर व भोजपुर के थे जवान…जानें पूरा मामला
मनेर/लक्ष्मीपुर (जमुई) : राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 333 पर लक्ष्मीपुर बाजार में सोमवार अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में सैप के दो जवानों की मौत मौके पर हो गयी. साथ ही एक एएसआई व सैप का एक जवान जख्मी हो गया. मृत सैप जवान जितेंद्र प्रसाद सिंह, पिता सियाराम राय साकिन खासपुर थाना मनेर जिला पटना […]
मनेर/लक्ष्मीपुर (जमुई) : राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 333 पर लक्ष्मीपुर बाजार में सोमवार अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में सैप के दो जवानों की मौत मौके पर हो गयी. साथ ही एक एएसआई व सैप का एक जवान जख्मी हो गया. मृत सैप जवान जितेंद्र प्रसाद सिंह, पिता सियाराम राय साकिन खासपुर थाना मनेर जिला पटना तथा भूलन यादव पिता किशोरी राय साकिन भदवार थाना चांदी जिला भोजपुर का रहनेवाला था. जख्मी एएसआई संजय त्रिवेदी पिता नंदकिशोर त्रिवेदी साकिन बभनटोली थाना व जिला शिवहर तथा जख्मी सैप जवान सुरेश साह पिता सरयुग साह साकिन भैरोडीह थाना चरपोखरी जिला भोजपुर का रहने वाला है. सभी लक्ष्मीपुर थाने में पदस्थापित हैं. जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया तथा घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया.
घटना के बाबत जानकारी मिली कि सभी पुलिस जवान एएसआई त्रिवेदी के साथ सुबह गश्ती के लिए वज्रवाहन से निकले थे. गश्ती से लौट कर थाना सभी लोग आ रहे थे. इसी बीच लक्ष्मीपुर बाजार में रुककर चाय पीने लगे और चाय पीकर सभी वज्रवाहन में चढ़ रहे थे कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने वज्रवाहन में एक जोरदार टक्कर मार दी.
इससे घटना स्थल पर ही दो जवानों की मौत हो गयी. दोनों सैप जवान वज्रवाह से नीचे खड़े थे और घायल पुलिस कर्मी वज्रवाहन में सवार हो चुके थे.
सड़क के अतिक्रमण होने के चलते ही सोमवार को अहले सुबह सैप जवान की हुई मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. लक्ष्मीपुर बाजार या मटिया बाजार या जिनहरा बाजार हो सभी स्थानों पर सड़क का अतिक्रमण इस प्रकार है कि लोगों को यदि कोई सामान लेने की जरूरत है तो सड़क पर खड़े होकर समान लेना पड़ता है. सबसे अधिक अतिक्रमण सब्जी वाले दुकानदारों, ऑटो चालकों, खुदरा किराना दुकानदार और मछली बेचने वालों के द्वारा किया गया है. इसके चलते यदि इन स्थानों पर गाड़ी रोकनी हो तो बीच सड़क पर ही गाड़ी को रोकना पड़ता है. कभी कभी ऐसी मुसीबत आ जाती है कि रोड तक जाम हो जाता है. ऑटो चालकों ने बीच सड़क पर ही अपना स्टैंड बना लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement