पटना सिटी: मालसलामी थाना क्षेत्र माधो मिल गली में मंगलवार की सुबह पुलिस ने हत्या कर फेंके गये एक युवक का शव बरामद किया. तफतीश के बाद युवक की पहचान गौरीदास की भट्ठी, नगला रोड स्थित बियर बार के एकाउंटेट देवव्रत मिश्र (35 वर्ष) के रूप में हुई.
मृतक के भाई अमरकांत मिश्र ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी राजेश कुमार व फोरेसिंक टीम ने मामले की जांच -पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि बियर बार में ही रहनेवाले एकाउटेंट देवव्रत मिश्र के सिर पर चोट के गंभीर निशान हैं, जबकि पांव भी फुला हुआ है. ऐसे में इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बदमाशों ने उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया है. पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों व बार के कर्मियों ने पुलिस को बताया कि मृतक के मोबाइल फोन, बियर बार की चाबी व चप्पल गायब हैं. खुसरूपुर के बैकटपुर में रहनेवाले गंगाधर मिश्र कापुत्र देवव्रत बियर बार में ही रह कर एकाउंटेंट की नौकरी था.
भाई अमरकांत ने बताया कि सोमवार की रात देवव्रत ने पत्नी ममता के साथ बेटा आर्यन, बेटी रिया व मुस्कान के साथ मोबाइल पर बात की थी. बातचीत में उसने सब कुछ ठीक-ठाक रहने की बात कही थी. परिजनों को विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिर उसकी हत्या बदमाशों ने क्यों कर दी.
माधो मिल गली में शव फेंके होने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. हालांकि, शव मिलने के साथ ही गली में अफरा-तफरी मच गयी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और छानबीन की. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है.