14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एक आईएएस को अतिरिक्त प्रभार, पांच बिप्रसे पदाधिकारियों का तबादला

पटना : परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 2002 बैच के इस आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार देने से संबंधित अधिसूचना विभागीय स्तर पर जारी कर दी गयी है. परिवहन विभाग में ही अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार बिप्रसे के […]

पटना : परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 2002 बैच के इस आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार देने से संबंधित अधिसूचना विभागीय स्तर पर जारी कर दी गयी है. परिवहन विभाग में ही अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार बिप्रसे के पदाधिकारी चौधरी अनंत नारायण को सौंपा गया है.
वह वर्तमान में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में प्रशासन मुख्य के पद पर हैं. इसके अलावा 1996 बैच के आईटीएस (भारतीय टेलीकॉम सर्विस) अधिकारी रवीन्द्र कुमार को दो वर्ष की प्रतिनियुक्ति के लिए नयी दिल्ली स्थित केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय में भेजा गया है. इनकी प्रतिनियुक्ति अवधि 18 मार्च, 2018 से 17 मार्च, 2020 तक के लिए प्रदान की गयी है. वहीं, बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के पांच पदाधिकारियों का तबादला किया गया है.
इसमें समस्तीपुर में अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत निवारण) सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रत्नेश कुमार को पथ निर्माण विभाग का विशेष सचिव, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अपर सचिव प्रदीप कुमार को सहकारिता विभाग में निबंधक, सहयोग समितियां और पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे तीन पदाधिकारियों को भी नयी जिम्मेदारी दी गयी है, जिसमें रमेश प्रसाद रंजन को एससी-एसटी कल्याण विभाग में अपर सचिव, ओम प्रकाश यादव को पंचायती राज विभाग में संयुक्त सचिव व अजय कुमार सिन्हा को सारण प्रमंडलीय आयुक्त का सचिव सह सारण नगर निगम के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. इधर, आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में तैनात डीएसपी विपिन कुमार ठाकुर का स्थानांतरण लोकायुक्त कार्यालय में कर दिया गया है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें