Advertisement
अब रेलवे की सुरक्षा करेगा सीआईएसएफ, प्रोडक्शन यूनिट व वर्कशॉप की सुरक्षा से हटाया जायेगा आरपीएफ
II संजीत उपाध्याय II आरा : भारतीय रेलवे की सुरक्षा में अब सीआइएसएफ जवानों को लगाया जायेगा. रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल कार्यालयों, प्रोडक्शन यूनिट हेड व मुख्य सुरक्षा आयुक्त को पत्र भेजकर पदों की सूची मांगी है. 23 फरवरी तक सूची हर हाल में भेजने का निर्देश दिया गया है ताकि आगे की कार्रवाई […]
II संजीत उपाध्याय II
आरा : भारतीय रेलवे की सुरक्षा में अब सीआइएसएफ जवानों को लगाया जायेगा. रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल कार्यालयों, प्रोडक्शन यूनिट हेड व मुख्य सुरक्षा आयुक्त को पत्र भेजकर पदों की सूची मांगी है. 23 फरवरी तक सूची हर हाल में भेजने का निर्देश दिया गया है ताकि आगे की कार्रवाई पर विचार किया जा सके.
सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया जा सके. इस सबंध में रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी कर दी है. बीते दिनों रेलवे बोर्ड में एक बैठक हुई थी. उसी बैठक में शुरुआती सहमति बनी थी, जिसमें कि प्रोडक्शन यूनिट व वर्कशॉप से आरपीएफ को हटाकर सीआईएसएफ के हवाले करने की बात हुई थी. अब धीरे-धीरे आरपीएफ से रेलवे की सुरक्षा जिम्मेदारी हटाने की पर रेलवे कार्य कर रहा है. यह कदम भी उसी के तहत माना जा रहा है. अब तक सीआईएसएफ को सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों की सुरक्षा में लगाया जाता है.
पहली बार रेलवे की सुरक्षा में सीआईएसएफ को लगाये जाने को लेकर पहल शुरू की गयी है. रेलवे के जानकारों का कहना है कि आरपीएफ को भी गृह मंत्रालय के तहत करने को लेकर बात चल रही है. इधर, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवींद्र कुमार वर्मा ने बताया कि प्रोडक्शन यूनिट व वर्कशॉप की सुरक्षा में सीआईएसएफ को लगाने पर विचार चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement