Advertisement
बिहार आईटीआई पेपर लीक कांड: लखनऊ में आईटीआई कॉलेज का इंस्ट्रक्टर लल्लन है किंगपिन, विभाग में मजबूत है पकड़
जमुई से उठाया गया निजी आईटीआई कॉलेज डायरेक्टर हुआ गिरफ्तार पटना : आईटीआई पेपर लीक हाेने के बाद भले ही विभाग इस मामले को हल्के में ले रहा था, लेकिन जिस तरह से इसकी जांच आगे बढ़ रही है, उससे इस बात के संकेत मिल गये हैं कि आईटीआई कॉलेजों से जुड़े कई नामचीन चेहरे […]
जमुई से उठाया गया निजी आईटीआई कॉलेज डायरेक्टर हुआ गिरफ्तार
पटना : आईटीआई पेपर लीक हाेने के बाद भले ही विभाग इस मामले को हल्के में ले रहा था, लेकिन जिस तरह से इसकी जांच आगे बढ़ रही है, उससे इस बात के संकेत मिल गये हैं कि आईटीआई कॉलेजों से जुड़े कई नामचीन चेहरे सामने आ सकते हैं. अहम बात यह है कि एसआईटी ने इस पूरे खेल के किंगपिन की शिनाख्त कर ली है. अब तक की जांच में लखनऊ के सरकारी आईटीआई कॉलेज के इंस्ट्रक्टर लल्लन वर्मा की भूमिका को संदिग्ध बताया है.
जो कुछ तथ्य सामने आये हैं, उसके हिसाब से लल्लन वर्मा ही इस पूरे मामले के किंगपिन (सूत्रधार) हैं. लल्लन की गिरफ्तारी के लिए पटना से लखनऊ पहुंची एसआईटी ने आइटीआइ चौराहे पर मौजूद सरकारी आईटीआई कॉलेज के कई कर्मचारियों से पूछताछ की है. अब लल्लन वर्मा की गिरफ्तारी की तैयारी है. बहुत जल्द उसे दबोच लिया जायेगा.
जमुई आईटीआई का मालिक है लल्लन, डायरेक्टर ने खोला राज: जमुई में सिकंदरा शिवनाथी पोखर में मौजूद निजी आईटीआई कॉलेज के फीडर डायरेक्टर विश्वजीत राम को एसआईटी पहले हिरासत में लिया था. हालांकि पूछताछ में पेपर लीक कराने में उसकी भूमिका सामने आ गयी और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके साथ नवादा के रहने वाले मुकेश को भी उठाया गया है. लेकिन अभी वह हिरासत में है. उससे पूछताछ जारी है.
सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी का कहना है कि मुकेश की अब तक कोई भूमिका सामने नहीं आयी है. पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया जायेगा. पांच अन्य लोग भी हिरासत में लिये गये हैं. पूछताछ जारी है. एसआईटी की पूछताछ में डायरेक्टर ने बताया कि जमुई कॉलेज का मालिक लल्लन वर्मा है.
एसआईटी रवाना
दरअसल आईटीआई पेपर लीक मामले का तार दिल्ली से जुड़ा हुआ है. कुछ आईटीआई कॉलेज से जुड़े अधिकारियों की मिलीभगत से इसे दिल्ली से ही लीक कराया गया है. ज्यादा चांस प्रिंटिंग प्रेस से ही है. इसकी जांच के लिए पटना से दिल्ली के लिए एसआईटी रवाना हो गयी है. टीम को उम्मीद है कि लल्लन वर्मा के गिरफ्तार होते ही कई लोगों के नाम सामने आयेंगे. एसआईटी के सूत्र बताते हैं कि लल्लन वर्मा जैसे कई लोग इसमें सामने आ सकते हैं. इनकी तलाश चल रही है.
– विभाग में काफी मजबूत है लल्लन की पकड़
आईटीआई कॉलेज में तैनात इंस्ट्रक्टर कॉलेज में पढ़ाई करने वालों छात्रों को मशीन को संचालित करने के बारे में जानकारी देते हैं. कॉलेज में इनका रुतबा होता है. जहां तक लल्लन वर्मा की बात है तो यह कॉलेज के कार्य से अक्सर दिल्ली आता-जाता रहता है. विभाग से लेकर राजनीतिक गलियारों तक उसकी पहुंच है. वह सरकारी कॉलेज में रहकर अपनी सेटिंग के चलते ही खुद का आईटीआई कॉलेज खोल लिया. फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है.
लखनऊ के सरकारी आईटीआई कॉलेज में तैनात लल्लन वर्मा की भूमिका सामने आयी है. पेपर लीक में उसकी भूमिका होने के कुछ सबूत मिले हैं, बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
नय्यैर हसनैन खान, आईजी पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement