21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को मिलेगा डिजिटल लॉकर

सुविधा. प्रमाणपत्र, अंकपत्र अब राष्ट्रीय डेटाबेस में होंगे जमा बिहार बोर्ड की गवर्निंग बॉडी मीटिंग में लिये गये कई निर्णय, कई प्रस्तावों को स्वीकृति पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के शासी निकाय (गवर्निंग बॉडी) की बैठक शनिवार को बोर्ड कार्यालय में हुई. इसमें विद्यार्थियों को डिजिटल लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराने का […]

सुविधा. प्रमाणपत्र, अंकपत्र अब राष्ट्रीय डेटाबेस में होंगे जमा

बिहार बोर्ड की गवर्निंग बॉडी मीटिंग में लिये गये कई निर्णय, कई प्रस्तावों को स्वीकृति
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) के शासी निकाय (गवर्निंग बॉडी) की बैठक शनिवार को बोर्ड कार्यालय में हुई. इसमें विद्यार्थियों को डिजिटल लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लेते हुए स्वीकृति प्रदान की गयी. नेशनल एकेडमी डिपॉजिटरी (एनएडी) से होने वाले लाभ को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया. बताया गया कि विद्यार्थियों के प्रमाणपत्र, अंकपत्रों को (एनएडी) के राष्ट्रीय डाटाबेस में संधारण किया जायेगा. इससे विद्यार्थियों को कई लाभ होंगे.
इसके अलावा इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पारिश्रमिक में संशोधन किया गया. जबकि संबद्धता विनियमावली में संशोधन को अनुमोदित किया गया. इसके अलावा अनुकंपा पर नियुक्ति आदि के प्रस्तावों पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि बोर्ड (उच्च माध्यमिक) संबद्धता संशोधन विनियमावली-2011 के तहत कार्य में आ रही कठिनाइयों के निराकरण के उद्देश्य से संशोधन की आवश्यकता महसूस की गयी है. इसे ध्यान में रखते हुए संबद्धता विनियमावली-2011 एवं 2013 में संशोधन करते हुए संशोधन विनियमावली-2018 तैयार कर शासी निकाय की बैठक में पारित की गयी.
12 फरवरी
की परीक्षा
पहली पाली
दूसरी पाली
lडिजिटल लॉकर से क्या होगा लाभ
l भौतिक (पेपर) प्रमाणपत्र के स्थान पर ऑनलाइन प्रमाणपत्र प्राप्त करने की सुविधा
l प्रमाणपत्रों के खोने या विकृत होने का जोखिम पूर्णत: समाप्त होगा
l प्रमाणपत्र की मूल प्रस्तुति के स्थान पर ऑनलाइन सत्यापन सुलभ होगा
l भ्रष्टाचार, अभिलेखों में हेर-फेर, नकली या जाली प्रमाणपत्र जैसी अवांछनीय प्रथाओं पर रोक लगेगी
l नियोक्ताओं, उच्च शैक्षणिक संस्थानों को शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की प्रमाणित प्रति भेजने में सुविधा होगी
l उच्च शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश, नौकरी, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के आधार पर बैंक ऋण सुलभ होगा.
lसह परीक्षकों की पारिश्रमिक दर
Rs 12.00प्रति कॉपी
l25 अंक तक की उत्तरपुस्तिका के लिए
Rs 15.00प्रति कॉपी
l50 अंक तक की उत्तरपुस्तिका के लिए
Rs 14.00प्रति कॉपी
lसभी विषयों के लिए
प्रस्तावों पर स्वीकृति व निर्णय
l श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा 15 सितंबर, 2017 को जारी अधिसूचना के आलोक में समिति में कार्यरत ठेका कर्मी को निर्धारित मजदूरी 367 प्रतिदिन होगी
l अनुकंपा पर चार लिपिक व छह अनुसेवकों की नियुक्ति
l समिति के सभी पदाधिकारियों को सिम रिचार्ज कराने के लिए 500 रुपये प्रति माह तथा सभी परीक्षा नियंत्रकों को जनवरी से जून माह तक की अवधि में रुपये 1000 की अधिसीमा तक मोबाईल सिम को रिचार्ज कराने की सुविधा
बिहार बोर्ड
पांचवें दिन रिकॉर्ड
210 निष्कासन
बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा पांचवें दिन शुक्रवार को राज्य के सभी 1384 केंद्रों पर शांतिपूर्ण रही. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में कदाचार के आरोप में पकड़े गये 210 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. गया जिला में सर्वाधिक 38 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये, जबकि 12 जिलों में यह संख्या शून्य रही. दूसरी ओर गया, नवादा, अरवल, सीवान व मधेपुरा जिला में वास्तविक परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक-एक (कुल पांच) फर्जी परीक्षार्थी मिले. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
lकिस जिले में कितने निष्कासित
गया 38
सारण 27
नवादा 15
मधेपुरा 15
भोजपुर 14
सहरसा 13
मधुबनी 13
जमुई 10
मुंगेर 09
सुपौल 08
वैशाली 07
जहानाबाद 05
लखीसराय 05
अरवल 05
औरंगाबाद 04
समस्तीपुर 05
बेगूसराय 03
शेखपुरा 03
सीवान 02
बांका 02
नालंदा 02
कैमूर 01
भागलपुर 01
पटना 01
खगड़िया 01
बक्सर 01

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें