21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा दो, गुंडे हटाओ, तब परीक्षा

पटना: पटना विवि में लॉ कॉलेज के छात्रों के हंगामे, परीक्षा का बहिष्कार और शिक्षक पर चाकू से हमला के बाद बीएन कॉलेज के प्राचार्य, प्रो पीके पोद्दार ने कहा कि जब तक उन्हें एक कंपनी फोर्स नहीं मिलेगा, तब तक लॉ की परीक्षा संचालित करना संभव नहीं है. वहीं पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो […]

पटना: पटना विवि में लॉ कॉलेज के छात्रों के हंगामे, परीक्षा का बहिष्कार और शिक्षक पर चाकू से हमला के बाद बीएन कॉलेज के प्राचार्य, प्रो पीके पोद्दार ने कहा कि जब तक उन्हें एक कंपनी फोर्स नहीं मिलेगा, तब तक लॉ की परीक्षा संचालित करना संभव नहीं है.

वहीं पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो एनके चौधरी ने कहा कि जिन छात्रों की कॉपियां छीन ली गयी हैं, उनकी दोबारा परीक्षा के संबंध में निर्णय विवि को लेना है. इधर, पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ और कुछ छात्र नेताओं ने भी इसकी निंदा की है. सबसे ज्यादा परेशान वे छात्र रहे जिनकी कॉपियां छीन ली गयीं. कई छात्रों ने बताया कि अब आगे क्या होगा, इस बारे में उन्हें बताने वाला कोई नहीं है.

मैं गार्डिग में था. बड़ी संख्या में छात्र आये और मेरे हाथों से कई कॉपियां छीन कर भाग गये. इसमें उन छात्रों की कॉपियां थीं, जिन्होंने जमा कर दी थी. कुछ छात्रों के हाथों से भी कॉपियां छीन ली गयीं. यहां बायोटेक और बीएफइ की परीक्षा चल रही थी.

डॉ गौतम कुमार शिक्षक, भूगोल

जिन छात्रों की कॉपियां छीन ली गयी हैं, उनकी दोबारा परीक्षा के संबंध में निर्णय विवि को लेना है. विवि को मामले की जानकारी है और वह इस पर जरूरी कदम उठायेगा, ऐसा भरोसा है.

प्रो एनके चौधरी, प्राचार्य, पटना कॉलेज

ऐसी स्थिति में हम आगे की परीक्षा ले पाने में अक्षम हैं. जब तक हमें एक कंपनी फोर्स नहीं मिलेगा, तब तक लॉ की परीक्षा संचालित करना संभव नहीं है. छात्र गुंडागर्दी पर उतारू हैं. बिना पुलिस प्रोटेक्शन के कोई भी शिक्षक परीक्षा लेने को तैयार नहीं है. उनके लाइफ को भी इस कारण से खतरा है.

प्रो पीके पोद्दार, प्राचार्य, बीएन कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें