10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर गोलंबर पर 45 मिनट जाम में फंसी रही स्कूली बच्चों व मरीज की जान

विरोध . सिपाही अभ्यर्थियों ने शैक्षणिक दस्तावेज जला किया प्रदर्शन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हटवाया जाम महिला प्रदर्शनकारियों से पुलिस की तीखी बहस पटना : शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहा आयकर गोलंबर पर सोमवार को जबरदस्त जाम लगा. जाम की वजह सिपाही अभ्यर्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन रहा. जाम के दौरान एंबुलेंस और […]

विरोध . सिपाही अभ्यर्थियों ने शैक्षणिक दस्तावेज जला किया प्रदर्शन
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हटवाया जाम
महिला प्रदर्शनकारियों से पुलिस की तीखी बहस
पटना : शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहा आयकर गोलंबर पर सोमवार को जबरदस्त जाम लगा. जाम की वजह सिपाही अभ्यर्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन रहा. जाम के दौरान एंबुलेंस और स्कूली बच्चे पूरे 45 मिनट फंसे रहें. बच्चे पैदल भी थे और वाहनों में भी. पुलिस और प्रदर्शनकारियों में चल रही हाथापाई के दौरान बच्चे सहमे दिखे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंशिक बल प्रयोग भी किया.
प्रदर्शनकारियों को जबरन हटा कर जाम खुलवाया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने शैक्षणिक दस्तावेज जला कर विरोध प्रदर्शन किया. जबरन जाम खुलवा रही पुलिस को महिला प्रदर्शनकारियों से तीखी बहस हुईं. इस दौरान महिला प्रदर्शनकारियों को रोते हुए भी देखा गया. कॉलर पकड़ने तक की नौबत पहुंच गयी. हालांकि, महिला पुलिसकर्मियों ने महिला प्रदर्शनकारियों को पकड़ कर सड़क से हटाया. विरोध प्रदर्शन करीब डेढ़ बजे शुरू हुआ और सवा दो बजे तक चला. इस दौरान सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे प्रभावित रहे.
नियुक्त करने की मांग
प्रदर्शनकारी 2009-10 में सिपाही पद के लिए चयनित अभ्यर्थी थे. प्रदर्शन कर रहे पंकज कुमार, चंदन कुमार व अन्य ने बताया कि 2009 में सिपाही पद पर बहाली के लिए विज्ञापन आया था और 2010 में परीक्षा के साथ नतीजे भी घोषित किये गये. सभी को जिला भी आवंटित कर दिया गया. लेकिन, अचानक ही 775 अभ्यर्थियों को हटा दिया गया. इसे लेकर उन लोगों ने कोर्ट में केस किया़ कोर्ट ने भी जल्द-से-जल्द सभी को ज्वाइन कराने का आदेश दिया. लेकिन, सरकार द्वारा उन्हें ज्वाइन नहीं कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उन सभी को ज्वाइन नहीं कराया, तो आंदोलन चलायेंगे.
कोतवाली थाने में दर्ज किया गया मामला : प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस पहुंची. प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. पर बात नहीं बनी और दोनों ओर से धक्का-मुक्की होने लगी. इसके बाद पुलिस को आंशिक बल प्रयाेग करना पड़ा. पुलिस के सख्त रुख के चलते प्रदर्शनकारियों को वहां से हटना पड़ा. इससे आयकर गोलंबर पर जाम की स्थिति हो गयी. खास बात यह है कि जाम जिस समय हुआ, उस समय बच्चों के स्कूलों की छुट्टी भी हुई और उनकी गाड़ियां भी फंस गयी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया और फिर यातायात को सामान्य किया. इधर प्रतिबंधित क्षेत्र में सड़क जाम करने व प्रदर्शन करने के मामले में कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें