Advertisement
एक मार्च से हैदराबाद के लिए शुरू होगी गो एयर की उड़ान, कल से गो एयर की पटना-दिल्ली सेवा
पटना से हैदराबाद जानेवाली यह दूसरी फ्लाइट होगी पटना : एक मार्च से हैदराबाद के लिए गो एयर की नयी सेवा शुरू होगी. फ्लाइट संख्या G8663 हैदराबाद से सुबह 8.35 में उड़ेगी और पटना 10.15 में पहुंचेगी. पटना से यही विमान फ्लाइट संख्या G8664 बन कर सुबह 10.45 में उड़ेगी और 12. 45 बजे हैदराबाद […]
पटना से हैदराबाद जानेवाली यह दूसरी फ्लाइट होगी
पटना : एक मार्च से हैदराबाद के लिए गो एयर की नयी सेवा शुरू होगी. फ्लाइट संख्या G8663 हैदराबाद से सुबह 8.35 में उड़ेगी और पटना 10.15 में पहुंचेगी. पटना से यही विमान फ्लाइट संख्या G8664 बन कर सुबह 10.45 में उड़ेगी और 12. 45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. पटना से हैदराबाद जानेवाली यह दूसरी फ्लाइट होगी. स्पाइस जेट की एक फ्लाइट इन दिनों हैदराबाद जाती है. लेकिन, यह शाम में जाती है जबकि गो एयर की फ्लाइट सुबह में जायेगी. इससे दिन में काम कर वहां से वापस लौटने की इच्छा रखनेवाले लोगों को सुविधा होगी.
कल से गो एयर की पटना-दिल्ली सेवा
पटना : गो एयर की पटना-दिल्ली सेवा में कल से दो फ्लाइट और जुड़ जायेगी. फ्लाइट संख्या G8134 सुबह 7.55 बजे दिल्ली से पटना आयेगी और सुबह 8.25 बजे G8135 पटना से दिल्ली जायेगी. यह गो एयर की पटना से दिल्ली जाने वाली चौथी सेवा होगी. सर्दियों के कारण एक दिसंबर 2017 को स्थगित इस सेवा को पूर्व घोषित शेड्यूल के अनुसार एक फरवरी से ही शुरू होना था, लेकिन उसे एयरलाइन ने सुबह के धुंध की वजह से पांच फरवरी तक स्थगित कर दिया था. अब जब विजिबिलिटी 1200 मीटर से ऊपर हो जा रही है, तो दोबारा से शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement